Arshdeep Singh unfollows Punjab Kings: सभी आईपीएल टीमों की तरह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने भी 31 अक्टूबर के दिन अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी. पंजाब ने IPL 2025 के लिए केवल शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया है. प्रीति जिंटा की यह टीम मेगा ऑक्शन में 110.5 करोड़ रुपये के साथ उतरने वाली है. इस बीच अर्शदीप सिंह का रिटेन ना होना बेहद चौंकाने वाला विषय रहा. उम्मीद की जा रही थी कि पंजाब, अर्शदीप पर राइट टू मैच कार्ड खेल सकती है, लेकिन अब उसकी उम्मीद पूरी तरह समाप्त हो चली है.


सच्चाई यह है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व अर्शदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर पंजाब किंग्स को अनफॉलो कर दिया है. दोनों पक्षों के बीच संबंध बहुत खराब हालत में प्रतीत हो रहे हैं क्योंकि अर्शदीप ने पंजाब के अकाउंट को केवल अनफॉलो ही नहीं किया है बल्कि उन्होंने ऐसी प्रत्येक पोस्ट को डिलीट कर दिया है, जिसमें उनका किसी भी तरीके से PBKS के साथ संबंध दिख रहा था. रिपोर्ट्स अनुसार मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के रियाद में होना है, उससे पहले अर्शदीप की हरकत को देख पता चलता है कि पंजाब उन्हें किसी हालत में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके नहीं खरीदने वाली.




अर्शदीप सिंह ने साल 2019 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. वो अब तक इस टीम के लिए 65 मैच खेले, जिनमें उनके नाम 76 विकेट हैं. हाल ही में यह अफवाह भी उड़ी थी कि पंजाब किंग्स का मैनेजमेंट नहीं मानता कि अर्शदीप 18 करोड़ रुपये में रिटेन होने के हकदार हैं. यह भी कहा गया कि ऑक्शन में अर्शदीप को 18 करोड़ से बहुत कम पैसे में खरीदा जा सकता है, इस कारण उन्हें रिटेन नहीं किया गया. खैर अफवाहें कुछ भी हों, लेकिन अर्शदीप द्वारा सोशल मीडिया पर पंजाब किंग्स को अनफॉलो करना स्पष्ट संकेत है कि वो अगले सीजन में किसी अन्य टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


80 शतक और 27 हजार से ज्यादा रन, जानें 36 साल के विराट कोहली के 36 बड़े रिकॉर्ड