IPL 2022 में आशीष नेहरा ने तोड़ डाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड, वह कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
Ashish Nehra IPL 2022: आशीष नेहरा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे आईपीएल का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कोच बन गए हैं.
![IPL 2022 में आशीष नेहरा ने तोड़ डाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड, वह कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया ashish nehra first indian coach ipl trophy winner gujarat titans hardik pandya 2022 IPL 2022 में आशीष नेहरा ने तोड़ डाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड, वह कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/f1df3ea24131a265278c9be1b6bb2dfe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashish Nehra Coach Gujarat Titans IPL 2022 Final: गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने वह कर दिखाया जो अभी तक कोई भारतीय नहीं कर पाया था. नेहरा बतौर कोच आईपीएल का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. नेहरा गुजरात के कोच हैं. वहीं टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के पास थी. पांड्या और नेहरा की जोड़ी ने डेब्यू सीजन में ही गुजरात को जीत दिला दी.
आईपीएल के इस सीजन में तीन टीमों के कोच भारतीय थे. नेहरा के अलावा संजय बांगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच रहे. जबकि पंजाब किंग्स अनिल कुंबले की कोचिंग में खेल रही थी. इस सीजन की पॉइंट टेबल में नेहरा की कोचिंग वाली टीम टॉप पर रही. गुजरात ने 14 मैच खेले और 10 में जीत हासिल की. जबकि आरसीबी ने चौथे स्थान पर रही. आरसीबी का प्रदर्शन भी अच्छा रहा. हालांकि वह दूसरे क्वालीफायर में हारकर बाहर हो गई. पंजाब छठे स्थान पर रही.
आईपीएल 2022 में गुजरात के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. पांड्या ने इस सीजन के 15 मैचों में 487 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए. पांड्या ने 8 विकेट भी लिए. जबकि शुभमन गिल ने 16 मैचों में 483 रन बनाए. शुभमन ने भी 4 हाफ सेंचुरी लगाई. डेविड मिलर भी अपने रंग में दिखे. उन्होंने 16 मैचों में 481 रन बनाए. गुजरात के लिए बॉलिंग में मोहम्मद शमी ने कमाल दिखाया. उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 Final: हार्दिक ने किया चलता तो गुस्से से बौखला गए बटलर, फेंक दिया हेलमेट और ग्लव्स, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)