IPL 2022: नेहरा से लेकर जानसेन तक, इन पांच गेंदबाजों ने कोहली को गोल्डन डक पर किया आउट
विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक पर आउट हो हुए. आज हम आपको बताएंगे कि विराट कोहली 2008 आईपीएल के पहले संस्करण से अब तक किस-किस बॉलर की बॉल पर गोल्डन डक का शिकार हुए.
विराट कोहली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में पहली गेंद पर ही आउट हो गए. कोहली पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ भी गोल्डन डक पर आउट हुए थे. इस तरह आईपीएल 2022 में कोहली लगातार दूसरी बार गोल्डन डक का शिकार हुए. आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली पहली बार लगातार दो मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में कोहली समेत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बाकी बल्लेबाजों का भी बल्ला नहीं चला. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 16.1 ओवर में महज 68 रनों पर सिमट गई. जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने महज 8 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.
दरअसल, विराट कोहली के लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक पर आउट होने के बाद लोगों के कई रिएक्शन सामने आए. आज हम आपको बताएंगे कि विराट कोहली 2008 आईपीएल के पहले संस्करण से अब तक किस-किस बॉलर की बॉल पर गोल्डन डक का शिकार हुए.
आशीष नेहरा
IPL के पहले संस्करण यानी 2008 में विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आशीष नेहरा की बॉल पर पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए थे. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बीच यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था.
संदीप शर्मा
विराट कोहली को साल 2014 में संदीप शर्मा ने पहली ही गेंद पर आउट किया था. आईपीएल के इतिहास में यह दूसरा मौका था जब विराट कोहली ने जब कोहली पहली ही बॉल पर आउट हो गए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और पंजाब के बीच यह मैच बैंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था.
नाथन कूल्टर नाइल
साल 2017 में विराट कोहली तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार बने थे. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बीच यह मैच ईडेन गार्डेन में खेला गया था.
दुष्मंथा चमीरा
आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बीच खेले गए मैच में दुष्मंथा चमीरा ने विराट कोहली को पहली ही गेंद पर आउट किया. यह आईपीएल के इतिहास में चौथा मौका था जब कोहली को पहली ही गेंद पर आउट होकर पवैलियन लौटना पड़ा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई में खेला गया था.
मार्को जानसेन
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बॉलर मार्को जानसेन ने आज कोहली को पहली बॉल पर आउट किया. दरअसल, लगातार दूसरे मैच में विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए और आईपीएल के इतिहास में पांचवी दफा ऐसा हुआ जब कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए. इस मैच में विराट कोहली की टीम महज 68 रनों पर सिमट गई.
RCB vs SRH: फैंस का टूटा दिल! फिर गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, सामने आए ऐसे रिएक्शन
RCB vs SRH: सिर्फ 68 रनों पर सिमटी बैंगलोर, लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए कोहली