Punjab Kings Playing 11: अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारी हुई बाज़ी जीतने वाली पंजाब किंग्स आज अपने घर पर सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. इस मैच में पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं. 11 गेंद में अर्धशतक लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को आज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ आशुतोष ने सिर्फ 17 गेंद में 31 रन बनाकर अपनी टीम की जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. उन्होंने शशांक सिंह के साथ मिलकर अपनी टीम को लगभग हारी हुई बाज़ी जिताई थी. इससे पहले आशुतोष शर्मा 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का भी कमाल कर चुके हैं.
आशुतोष ने पिछले साल अक्टूबर में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने महज़ 11 गेंदों में अर्धशतक लगाकर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे.
ऐसी हो सकती आज की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर प्रभसिमरन सिंह, चार नंबर पर सिकंदर रजा, पांच नंबर पर जिते शर्मा, छह नंबर पर शशांक सिंह और सात नंबर पर आशुतोष शर्मा खेल सकते हैं. इसके बाद सैम कर्रन भी बैटिंग यूनिट में अहम योगदान दे सकते हैं. राहुल चाहर स्पिनर और हरप्रीत बराड़ स्पिन विभाग तो कगिसो रबाडा और हर्षल पटेल तेज गेंदबाजी विभाग संभाल सकते हैं. वहीं अर्शदीप सिंह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं.
हैदराबाद के खिलाफ पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा.
इम्पैक्ट प्लेयर- अर्शदीप सिंह.