Asian Wrestling Championships: एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में अंशु मलिक और राधिका ने जीता सिल्वर मेडल, मनीषा को मिला ब्रॉन्ज
Wrestling Championships 2022: इससे पहले सरिता मोर और सुषमा शौकीन ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में अपने-अपने महिला फ्रीस्टाइल भार वर्ग में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीते थे.
![Asian Wrestling Championships: एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में अंशु मलिक और राधिका ने जीता सिल्वर मेडल, मनीषा को मिला ब्रॉन्ज Asian Wrestling Championships Anshu Malik Radhika settle for silver Manisha claims bronze Asian Wrestling Championships: एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में अंशु मलिक और राधिका ने जीता सिल्वर मेडल, मनीषा को मिला ब्रॉन्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/22/45d9035c960d15f01014a8e4f0612eaf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asian Wrestling Championships News: भारतीय पहलवान अंशु मलिक और राधिका ने शुक्रवार को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में अपने-अपने 57 किग्रा और 65 किग्रा वर्ग के खेलों में सिल्वर मेडल जीत लिया. इसके अलावा मनीषा ने 62 किग्रा वर्ग के खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इन सभी ने शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है. पहलवान अंशु मलिक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई, लेकिन 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में उन्हें जापान की त्सुगुमी सकुराई से 0-4 से हार का सामना करना पड़ा और गोल्ड मेडल से चूक गईं.
अंशु मलिक ने एशियाई चैंपियनशिप 57 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के 2021 संस्करण में गोल्ड मेडल जीता था. शुक्रवार को वे पिछले साल के प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाईं और डिफेंडिंग चैंपियन को जापान की पहलवान ने शिकस्त मिली. जापानी पहलवान सकुराई ने अच्छा प्रदर्शन किया और गेम के आखिर तक 4-0 की बढ़त बनाए रखी. मलिक गेम में वापसी नहीं कर पाईं.
मलिक ने अलावा दूसरी पहलवान राधिका ने 65 किग्रा वर्ग में अपने चार मुकाबलों में से तीन जीतकर टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीत किया. वह एकमात्र मैच जापान की मिया मोरीकावा के खिलाफ हार गईं. वहीं मनीषा ने 62 किग्रा वर्ग में दक्षिण कोरिया की हैनबिट ली को 4-2 से हराकर ब्रॉन्ज जीता. इससे पहले सरिता मोर और सुषमा शौकीन ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में अपने-अपने महिला फ्रीस्टाइल भार वर्ग में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. शनिवार को टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता रवि कुमार दहिया और बजरंग पुनिया सहित भारतीय पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवान खेलों में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: मुंबई की हार को लेकर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जीत के लिए करना होगा ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)