आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं. ऐसे में लगातार उनके सिलेक्शन पर सवाल उठते रहे हैं. अब इसमें एक नया चैप्टर जुड़ गया है. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि प्लेइंग इलेवन और खिलाड़ियों को चुनने में टीम के सीईओ का भी हाथ होता है.  मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबले में भी KKR की प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव किए गए थे.


52 रन से जीता मुकाबला
हालांकि यह बदलाव कोलकाता के पक्ष में रहे और उन्होंने 52 रन से मुकाबले को जीत लिया. मैच के बाद अय्यर ने टीम लाइनअप में लगातार बदलाव करने में आने वाली कठिनाई के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि प्लेइंग इलेवन और खिलाड़ियों को चुनने में टीम सीईओ का भी हाथ होता है. भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि वह इससे हैरान नहीं हैं क्योंकि केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर को टीम के संचालन में शामिल होने के लिए जाना जाता है.


सीईओ को चीजें तय करने दें
जडेजा ने क्रिकबज पर कहा "इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. वह टीम के सीईओ हैं, यदि वे जीतते हैं तो सीईओ को तारीफ मिलती है. यह हमेशा ऐसा रहा है, हमने पहले भी इसके स्पष्ट होने के उदाहरण देखे हैं. "हर तरह की राय है, कुछ लोग सोचते हैं कि उन्हें इसमें शामिल नहीं होना चाहिए. कुछ लोग सोचते हैं कि कोच को भी इसमें शामिल नहीं होना चाहिए, यह कप्तान की कॉल होनी चाहिए. कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि कप्तान रहने दो, आप नहीं जानते कि वह आसपास होगा या नहीं, सीईओ को चीजें तय करने दें."



  • जडेजा ने कहा कि बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को यह बताना काफी मुश्किल होगा कि उन्हें बाहर किया जा रहा है. 

  • ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज में से एक हैं. 

  • उन्होंने सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वह उन खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने लंबे समय तक स्पैल किया था.


खिलाड़ी को बताना काफी मुश्किल होता
जडेजा ने कहा "वह सही हैं, एक खिलाड़ी को यह बताना काफी मुश्किल है कि वह नहीं खेलेगा. खासकर अगर वह खिलाड़ी दुनिया का सबसे अच्छा गेंदबाज हो. या वह भारत के लिए टी20 खेल रहा हो. चाहे वह कप्तान हो, कोच हो या सीईओ हो, यह काफी मुश्किल है. कम से कम अब हम जानते हैं कि सीईओ इस टीम को चलाता है न कि कप्तान. हमारे लिए यह समझना आसान है, अगली बार जब हम टीम को खेलते हुए देखें, तो इसमें कप्तान की कोई भूमिका नहीं होती है.


ये भी पढ़ें...


IPL में बेस्ट बॉलिंग करने के बाद भी खुश नहीं हैं जसप्रीत बुमराह, लेकिन इस चीज़ को बताया खास


क्या होता है अल्ट्राएज? रोहित शर्मा को आउट देने के बाद इस पर शुरू हुआ विवाद | हॉट-स्पॉट तकनीक के बारे में भी जानें