IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में आरसीबी ने पहली बार खिताब जीतने के इरादे से मैक्सवेल और जेमीसन जैसे खिलाड़ियों पर दांव लगाया है. हाल ही में हुई बोली में आरसीबी ने इन दोनों खिलाड़ियों को 30 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम चुकाकर खरीदा है. लेकिन आरसीबी के लिए यह दांव काफी महंगा पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.


ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में मैक्सवेल और काइल जेमीसन बुरी तरह से फ्लॉफ साबित हो रहे हैं. मैक्सवेल ने दो मैचों में सिर्फ चार रन बनाए हैं और वह बुरी तरह से आउट ऑफ टच नज़र आ रहे हैं. मैक्सवेल का आईपीएल का अगला सीजन शुरू होने से पहले आउट ऑफ फॉर्म होना आरीसीबी की खिताब जीतने की प्लानिंग को फेल कर सकता है.


जेमीसन ने जमकर लुटाए रन


काइल जेमीसन ने भी दो मैचों में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है. जेमीसन आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं. जेमीसन ने पहले टी20 में तीन ओवर में 32 रन खर्च किए, जबकि दूसरे टी20 में वह 4 ओवर में 56 रन खर्च कर गए.


इनके अलावा आरसीबी के तीन और विदेशी खिलाड़ी इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉफ साबित हो रहे हैं. आरसीबी के बैकअप तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन और डेनियल सैम ने दोनों मैचों में 10 से ज्यादा से इकॉनिमी रेट से रन लुटाए हैं. आरसीबी के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा ने भी दूसरे टी20 मुकाबले में 10 से ज्यादा के इकॉनिमी रेट से रन खर्च किए.


अपने विदेशी खिलाड़ियों का ऐसा बुरा प्रदर्शन देखकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेल रहे कप्तान विराट कोहली की चिंता जरूर बढ़ गई होगी. विराट कोहली को अपने इन्हीं विदेशी खिलाड़ियों के आसरे ही इस साल पहला खिताब जीतने की उम्मीद है.


धोनी ने क्यों इशांत से कहा था कि 'लंबू तूने मुझे अकेला छोड़ दिया'