मैकगर्क और स्मिथ के बिना टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन! जानें किस-किसको मिलेगा मौका
T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई टीम में वर्ल्ड कप के लिए स्टीव स्मिथ और जेक फ्रेजर मैकगर्क को मौका नहीं मिला है. उनकी गैरमौजूदगी में देखिए कैसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन.
![मैकगर्क और स्मिथ के बिना टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन! जानें किस-किसको मिलेगा मौका australia possible playing xi for t20 world cup 2024 without steve smith jake fraser mcgurk mitchell marsh to captain मैकगर्क और स्मिथ के बिना टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन! जानें किस-किसको मिलेगा मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/e65e96cff708bc34bb2d3d4b63b1337e1714574680908975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2024: 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप की विजेता ऑस्ट्रेलिया पिछली बार अपनी ट्रॉफी को डिफेंड नहीं कर पाई थी. अब 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान किया जा चुका है. स्टीव स्मिथ को टीम से बाहर रखना काफी चौंकाने वाला फैसला है. वहीं आईपीएल 2024 में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से बवाल मचाने वाले जेक फ्रेजर मैकगर्क को भी 15 प्लेयर्स के स्क्वाड में स्थान नहीं मिला है. मिचेल मार्श वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे होंगे, ऐसे में आइए जानते हैं कि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है.
कैसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन?
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी: ट्रेविस हेड की आईपीएल 2024 में फॉर्म लाजवाब रही है और वो अभी तक 8 मैचों में 338 रन ठोक चुके हैं. उन्होंने मात्र 39 गेंद में शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा था. उनके साथ डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. वहीं कप्तान मिचेल मार्श काफी समय से नंबर-3 बल्लेबाजी कर रहे हैं. वो नंबर-3 पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 टी20 मैचों में 43 से अधिक की औसत से 1,079 रन बना चुके हैं.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी: ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला चाहे आईपीएल 2024 में ना चला हो. लेकिन उनके 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरे शतक को ज्यादा दिन नहीं बीते हैं. वो कभी भी किसी टीम को दबाव में ला सकते हैं. विकेटकीपर के रूप में टीम के पास जोश इंग्लिस और मैथ्यू वेड के रूप में 2 विकल्प हैं. पिछले कुछ समय से जोश इंग्लिस ही ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा क्रिकेट खेलते दिखाई दिए हैं, इसलिए प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका मिल सकता है. वहीं टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस के रूप में बड़े-छक्के लगाने में सक्षम 2 ऑल-राउंडर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की लोवर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी को मजबूती दे रहे होंगे.
गेंदबाजी: पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क, टीम के 2 मेन तेज गेंदबाज हैं और उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग पक्की नजर आ रही है. वहीं जोश हेजलवुड की एंट्री तभी संभव है जब टीम 3 मेन तेज गेंदबाज खिलाने के पक्ष में हो. वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान एडम जैम्पा के हाथों में दी जा सकती है. अगर टीम एक ज्यादा स्पिनर के साथ उतरना चाहे तो हेजलवुड की जगह एश्टन एगर को भी खिलाया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस/मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान समेत इन देशों ने अब तक नहीं किया टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, जानिए कब है लास्ट डेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)