नई दिल्ली: ऑस्ट्रलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने वाले शेन वॉर्न ने टी-20 क्रिकेट में सुधार के लिए अपनी तरफ से कुछ बिंदु सुझाए हैं. उन्होंने टी-20 फॉर्मेट के लिए तीन बदलाव सुझाए हैं. उनका कहना है कि वो इस फॉर्मेट में सुधार कर सकते हैं. उन्होंने अपने सभी सुझाव एक ट्वीट के ज़रिए साझा किए हैं.


शेन वॉर्न ने अपने ट्वीट में कहा, "मैं टी-20 क्रिकेट में सुधार कर सकता हूं. इसके लिए मेरे पास कुछ उपाय हैं."



शेन वॉर्न ने अपने ट्वीट में क्या उपाय सुझाए हैं:-


पहला- जहां बड़े मैदान हैं, वहां बाउंड्री लम्बी हो और जहां छोटे हैं, वहां बाउंड्री की घास लम्बी हो.


दूसरा- एक बॉलर को अधिकतम पांच ओवर गेंदबाजी का मौका मिले.


तीसरा- पिच टेस्ट मैचों की चौथे दिन की पिच जैसी हो, जिससे कि बॉलरों को भी मदद मिल सके."


शेन वॉर्न ने कहा कि क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की टक्कर होती है, लेकिन अभी टी-20 में सिर्फ छक्के के लिए प्रतिस्पर्धा हो रही है.


आपको बता दें कि शेन वॉर्न साल 2008 से 2011 के बीच आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से 55 मैच खेले, जिसमें 57 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट 21 रन देकर 4 विकेट रहा.


ये भी पढ़ें:
IPL 2020: मुंबई की जीत ने बदले Points Table के समीकरण, ओरेंज और पर्पल कैप की स्थिति जानें 

20वें ओवर में स्पिनर को देखकर मुंह में आ गया था पानी, जानें हार्दिक पंड्या ने ऐसा क्यों कहा