IPL 2020: कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने एक बड़ा खुलासा किया है. क्लार्क ने कहना है कि आईपीएल की वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर स्लेजिंग करने से डरते हैं.


क्लार्क ने कहा कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस कदर भारतीय कप्तान से डरते हैं कि इसके कारण उनका आक्रामक रवैया ढीला पड़ गया है. क्लार्क ने कहा, "हर कोई जानता है कि जब खेल की आर्थिक स्थिति की बात होती है तो भारत आईपीएल के कारण कितना मजबूत है, अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर भी."


उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट और शायद बाकी टीमें भी कुछ दिनों से अलग राह पर चली गई हैं और भारत की चापलूसी करती हैं. वह कोहली और अन्य खिलाड़ियों पर स्लेजिग करने से डरती हूं क्योंकि उन्हें अप्रैल में उनके साथ खेलना होता है."


क्लार्क ने कहा कि कई भारतीय खिलाड़ी आईपीएल टीमों के कप्तान हैं और इसी कारण आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनके साथ उलझना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा, "10 खिलाड़ियों के नाम लीजिए और यह खिलाड़ी उन आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में बोली लगाते हैं."


आईपीएल 13 पर संकट के बादल


इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन 15 अप्रैल से होना है, लेकिन देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 15 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा हुआ है. चूंकि देश में कोरोना वायरस के हर दिन करीब 500 मामले सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए लॉकडाउन के आगे बढ़ने की आशंका भी बनी हुई है. ऐसी स्थिति में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन रद्द हो सकता है.


IPL 2020: हरभजन सिंह की मांग- बंद दरवाजे में हो आईपीएल 13 का आयोजन