Australia T20 World Cup Squad 2024 With IPL Stars: ऑस्ट्रेलिया ने जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को चुना गया है, जो इन दिनों आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल में ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे जैक फ्रेजर मैकगर्क को टीम का हिस्सा नहीं बनाया है. मैकगर्क दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. 


इन आईपीएल स्टार्स को ऑस्ट्रेलिया ने दिया मौका 


ऑस्ट्रेलिया की टीम में पैट कमिंस को शामिल किया गया है, जो आईपीएल के मौजूदा सीज़न में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाल रहे हैं. इसके बाद टिम डेविड भी टीम में नज़र आ रहे हैं. डेविड मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं, जिन्हें मैच के आखिरी पलों में ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता है. इसके अलावा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को भी मौका दिया गया है. ग्रीन इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं. हालांकि ग्रीन ने अब तक बहुत ज़्यादा खास प्रदर्शन नहीं किया है. ग्रीन लंबे वक़्त बाद ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट में वापसी करेंगे. उन्होंने कंगारू टीम के लिए आखिरी टी20 मुकाबला नवंबर, 2022 में खला था, जो 2022 टी20 वर्ल्ड कप का मैच था. 


इसके बाद टीम में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड नज़र आते हैं, जो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ खेल रहे हैं. हेड आईपीएल में गेंदबाज़ों का जीना दूभर करे हुए हैं. फिर ग्लेन मैक्सवेल भी टीम में नज़र आते हैं. हालांकि मैक्सवेल ने आईपीएल में अब तक खराब फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया है.आरसीबी के लिए खेलते हुए मैक्सवेल पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. 


फिर मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई टीम में नज़र आते हैं. स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के लिए 24.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था, जिसके बाद वह टूर्नामेंट इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. हालांकि स्टार्क अब तक केकेआर के लिए फ्लॉप साबित हुए हैं. फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे मार्कस स्टोइनिस भी ऑस्ट्रेलिया टीम में नज़र आते हैं. स्टोइनिस अब तक अच्छे फॉर्म में दिखे हैं. इसके बाद बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में नज़र आ रहे हैं. वॉर्नर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. 


टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम 


मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, एस्टन एगर, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा. 


 


ये भी पढ़ें...


MI Playoff Scenario: सीजन में 7 हार के बाद मुंबई प्लेऑफ से बाहर? जानिए क्वालीफाई के लिए क्या है समीकरण