ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज़ टिम डेविड ने आईपीएल में अपनी पॉवर हिटिंग से सबको प्रभावित किया है. इसी कड़ी में अब ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान आरोन फिंच भी उनकी इस क्षमता से काफी ज्यादा प्रभावित नजर आए हैं. उनका मानना है कि वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
जल्द मिलेगा मौका
टीम डेविड को लेकर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने कहा कि उनको लेकर लगातार बात हो रही है. वो इस समय अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने आईपीएल में भी अच्छा किया है. वो शानदार लय में दिख रहे हैं. पहली ही गेंद से हिट करना बहुत मुश्किल है और वो इसमें माहिर हैं. उन्होंने कई बार ऐसा किया है.
उन्होंने आगे कहा कि वो कुछ समय से लगातार अच्छा कर रहे हैं, जिसे हम आने वाले समय में जरुर देखेंगे. बता दें कि आईपीएल में शुरुआत में मुंबई इंडियंस ने उन्हें मौका दिया था लेकिन वो फ्लॉप रहे थे. जिसके बाद उन्हें टीम से ड्राप कर दिया था. हालांकि सीजन के अंत में उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली और अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी ऑस्ट्रेलिया में टीम में नहीं चुना गया है/
वहीं, दूसरी तरफ ख़राब फॉर्म से जूझ रहे फिंच ने खुद को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि वो अपनी फॉर्म को लेकर अब चिंतित हैं. पाकिस्तान के खिलाफ ख़राब प्रदर्शन के बाद जॉनसन ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी थी.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 Final मैच में रिपीट हुआ 2011 का ऐतिहासिक पल, 7 नंबर की जर्सी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत