Team India for South Africa Series: IPL के ठीक बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर होगी. यहां वह 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम में कुछ सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है, वहीं IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को टीम में एंट्री मिली है. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका सिलेक्शन हैरान कर देने वाला है. ये वे खिलाड़ी हैं, जिनके लिए IPL 2022 कुछ खास नहीं रहा, इसके बावजूद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में जगह बनाने में कामयाब रहे.


1. वेंकटेश अय्यर: भारत की टी20 टीम में पहला हैरान करने वाला नाम वेंकटेश अय्यर का है. वेंकटेश ने IPL के इस सीजन में 12 मुकाबलों में महज 182 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत महज 16.55 का रहा है. उनका स्ट्राइक रेट भी केवल 107.69 का रहा है. गेंदबाजी में भी वेंकटेश कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने इस बार केवल 4 ओवर फेंके हैं और कोई विकेट हासिल नहीं किया है.


2. रवि बिश्नोई: लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का भी टी-20 टीम में चयन चौंकाने वाला रहा. रवि इस सीजन के 13 मुकाबलों में केवल 12 विकेट चटका पाए. उनका इकोनॉमी रेट भी 8 से ज्यादा का रहा.


3. रुतुराज गायकवाड़: चेन्नई का यह सलामी बल्लेबाज इस बार उतना सफल नहीं रहा जितना ये पिछले दो सीजन में रहा है. रुतुराज ने इस सीजन में 26 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 130 के अंदर रहा है. ऐसे में उनके चयन की उम्मीद कम थी.


4. भुवनेश्वर कुमार: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर के लिए IPL का यह सीजन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा. वह इस बार केवल 12 विकेट चटका पाए. हालांकि उनका इकोनॉमी रेट अच्छा रहा. उन्होंने महज 7.20 रन प्रति ओवर खर्च किए. संभव है भुवी का अंतरराष्ट्रीय अनुभव देखकर उन्हें टीम में जगह दी गई हो.


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 स्क्वाड: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.


यह भी पढ़ें..


Deepak Chahar Wedding Date: IPL के ठीक बाद शादी करेंगे दीपक चाहर, जया भारद्वाज के साथ आगरा में लेंगे सात फेरे


Nikhat Zareen vs Mary Kom: जब वर्ल्ड चैंपियन निकहत के लिए मैरी कॉम ने कहा था- 'कौन है वो, मैं नहीं जानती'