(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Avesh Khan: आवेश खान के लिए आसान नहीं रहा क्रिकेटर बनना, पिता चलाते थे पान की दुकान, अब बेटा बना मैच विनर
Avesh Khan Cricketing Journey: आवेश खान के लिए क्रिकेटर बनना इतना आसान नहीं रहा क्योंकि वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे और उनके पिता पान की दुकान चलाते थे.
Avesh Khan Cricketing Journey Story: आवेश खान ने आईपीएल 2024 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने टीम के लिए आखिरी ओवर में 17 रन डिफेंड करते हुए सिर्फ 4 रन खर्चे थे. आवेश ने अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स के वो 'पंजातोड़' यॉर्कर डालीं, जिसके सामने दोनों बैटर बेबस नज़र आए. लेकिन आवेश के लिए क्रिकेटर बनने का सफर इतना आसान नहीं रहा. उन्होंने पेशेवर क्रिकेट खेलने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना किया है.
आवेश का जन्म 13 दिसंबर, 1996 को इंदौर में हुआ था. वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता आशिक खान ने बताया था कि उनका बेटा सिर्फ क्रिकेट खेलने की ज़िद किया करता था. उन्होंने बताया कि आवेश दिन में 9 घंटे अभ्यास करते थे. पिता आशिक एक पान की दुकान चलाते थे. पान की दुकान चलाने के वाले के बेटे लिए इतने बड़े लेवल पर क्रिकेट खेलना इतना आसान बिल्कुल नहीं था. पिता ने बताया कि वह अपने बेटे को टेस्ट क्रिकेट खेलता हुआ देखना चाहते हैं.
बता दें कि आवेश ने 2017 के सीज़न में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में कदम रखा था. इसके बाद 2018 में आवेश ने विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू किया. आवेश की लगातार मेहनत ने उनके लिए टीम इंडिया के दरवाज़े भी खोले. आवेश ने फरवरी 2022 में टी20 के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया.
क्रिकेट से रोकती थी मां
बता दें कि आवेश की मां उन्हें क्रिकेट खेलने से रोका करती थीं. मां ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं कि उनका बेटा इतने बड़े लेवल पर क्रिकेट खेलेगा. अब वह अपने बेटे को देख खुश होती हैं और चाहती हैं कि उनका बेटा खेले.
अब तक ऐसा रहा आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय करियर
आवेश अब तक अपने करियर में 8 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 49 आईपीएल मैच खेल लिए हैं. उन्होंने 8 वनडे में 9 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 19 पारियों में बॉलिंग करते हुए 32.52 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किए. वहीं आईपीएल की 49 पारियों में उन्होंने 26.75 की औसत से 56 विकेट चटका लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.58 की रही है.
ये भी पढे़ं...
भारत के बाद USA टीम में भी नहीं मिली जगह, इग्नोर होने के बाद बोर्ड पर निकाला गुस्सा