Axar Patel Delhi Capitals Captain IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व दिल्ली कैपिटल्स ने कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इन 4 खिलाड़ियों के नाम अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल और कुलदीप यादव हैं. ऑक्शन की तारीख करीब आ रही है और ऋषभ पंत के रिलीज होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर दिल्ली फ्रैंचाइजी किस प्लेयर को अपना कप्तान बना सकती है. अब एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें अक्षर पटेल को दिल्ली का कप्तान बनाए जाने का दावा हुआ है.


मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अक्षर पटेल आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाल सकते हैं. याद दिला दें कि आईपीएल 2024 में जब ऋषभ पंत को तीन बार स्लो ओवर-रेट के कारण RCB के खिलाफ मैच से सस्पेंड किया गया था, तब पंत की जगह अक्षर पटेल ने दिल्ली की कप्तानी की थी. अक्षर पटेल को आगामी सीजन के लिए 16.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. इसलिए वो दिल्ली द्वारा रिटेन हुए सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं. यह संकेत भी है कि दिल्ली फ्रैंचाइजी अक्षर पर भरोसा जताने के लिए तैयार है.


दिल्ली के स्टार बन चुके हैं अक्षर पटेल


अक्षर पटेल 2019 से ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने DC फ्रैंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 82 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 967 रन और 62 विकेट हैं. आईपीएल में उन्होंने सबसे ज्यादा सफलता दिल्ली के लिए खेलते हुए पाई है. इससे पूर्व उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 68 मैचों में 686 रन बनाने के अलावा 61 विकेट भी चटकाए थे.


यदि अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिलती है तो वो IPL में दिल्ली टीम की कप्तानी करने वाले भारत के पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी होंगे. जेम्स होप्स और जेपी डुमिनी, ऐसे दो ऑलराउंडर प्लेयर रहे जो दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं लेकिन अब तक किसी भारतीय ऑलराउंडर ने ऐसा नहीं किया है. वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर जैसे बल्लेबाज और जहीर खान जैसा दिग्गज गेंदबाज भी DC की कमान संभाल चुका है. मगर अक्षर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी होकर कप्तानी का भार संभालते हुए इतिहास रच सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


पिछले सीजन मिले करोड़ों, इस बार की नीलामी में रह सकते हैं अनसोल्ड; मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को लगेगा झटका