पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का हालिया प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है. बाबर आजम इस समय ह्वाइट बॉल क्रिकेट के दोनों फ़ॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज़ हैं. इसके अलावा वो टेस्ट क्रिकेट में रैंकिंग में 5वें स्थान पर हैं. उनके प्रदर्शन से दिनेश कार्तिक काफी ज्यादा प्रभावित हैं. उनका मानना है कि पाक कप्तान क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज बनने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं. कार्तिक का मानना है कि जल्द ही उनका स्थान बदल सकता है.


दिनेश कार्तिक ने की भविष्यवाणी 


कार्तिक आईपीएल 2022 में क्वालीफायर 2 स्थान हासिल करने में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उन्हें पूरा भरोसा है कि पाकिस्तान के कप्तान जल्द ही आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी चार्ट में भी शीर्ष पर होंगे. कार्तिक ने शुक्रवार को आईसीसी रिव्यू को बताया, बाबर आजम एक अच्छे प्लेयर हैं. उनके पास अच्छा कौशल है. टीम में जिस तरह की जरूरत है, वे अपने आप को उस फार्म में ढालने की कोशिश करते हैं.


उन्होंने आगे बताया, वह खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार रहे हैं और उन्होंने विभिन्न बल्लेबाजी पदों पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.


आजम 3,000 टेस्ट रन हासिल करने के करीब हैं और अब तक वे 40 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 196 का उच्चतम स्कोर है. उन्होंने 21 अर्धशतक बनाने के अलावा छह शतक जड़े, जिसमें उनकी बल्लेबाजी का औसत 45.98 का रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आजम ने देर से अपनी बल्लेबाजी तकनीक में सूक्ष्म बदलाव किए, जिससे उन्हें एक बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिली.


बता दें कि कार्तिक ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में चुने जाने के बाद टीम इंडिया में फिर से वापसी की है. 


(इनपुट: एजेंसी)


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा


IPL Records: शर्मनाक रिकॉर्ड हासिल करने की कगार पर RCB के दो गेंदबाज, इस दिग्गज के नाम है अनचाही उपलब्धि