T20 World Cup 2024: पाकिस्तानी टीम का टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी तक एलान नहीं हुआ है. मगर उससे पहले ही खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी होती दिख रही है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम के एक ट्रेनिंग कैम्प का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान बाबर आजम और इमाद वसीम बहस करते हुए देखे जा सकते हैं. उनकी ये बहस गंभीर इसलिए भी दिखाई पड़ रही है क्योंकि अन्य खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आगे आते देखा गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कहना था कि वर्ल्ड कप के लिए टीम के लिए एलान में देरी का एक कारण यह भी है कि स्क्वाड की घोषणा से पहले खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ अच्छा तालमेल बैठा पाएंगे. अब बाबर और वसीम का वीडियो सामने आते ही खिलाड़ियों के बीच अच्छे तालमेल की संभावना पर सवाल खड़े होने लगे हैं.


इमाद वसीम ने दी सफाई


सोशल मीडिया पर बाबर आजम और इमाद वसीम की तीखी बहस का वीडियो इतना वायरल हुआ कि वसीम को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा है. वसीम ने एक इंटरव्यू में बताया, "मीडिया में चल रहा है कि हमारे संबंध अच्छे नहीं है. हमारी बहुत अच्छी दोस्ती है. हम एकसाथ खाना खा रहे हैं और एकसाथ उठ-बैठ रहे हैं. एक प्रतिशत भी हमारे बीच कोई दुश्मनी नहीं है. आप मोहम्मद आमिर और बाबर आजम से भी पूछ सकते हैं."


टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान का शेड्यूल


आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले पाकिस्तान को आयरलैंड और इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेलनी है. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज 10 मई से शुरू हो रही है और 14 मई तक दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं पाकिस्तानी टीम का इंग्लैंड दौरा 22 मई से शुरू होगा. 22 मई से लेकर 30 मई तक दोनों टीमें 4 टी20 मैच खेलेंगी. इसके अलावा पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें भारत, कनाडा, आयरलैंड और यूएसए शामिल हैं. पाकिस्तान का पहला मैच 6 जून को यूएसए से होना है.


यह भी पढ़ें:


WATCH: शतक के बाद सूर्या ने लगाया वीडियो कॉल, देखें किससे हुई बात