Babar Azam The Hundred: विराट कोहली और बाबर आजम की कई मौकों पर तुलना की गई है. लेकिन इन दोनों ही प्लेयर्स के परफॉर्मेंस को देखें तो काफी फर्क है. कोहली आईपीएल 2024 में खेलने के लिए तैयार हैं. वे लंबे वक्त से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को द हंड्रेड में कोई खरीददार तक नहीं मिला. बाबर के साथ-साथ मोहम्मद रिजवान भी लगातार चौथी बार अनसोल्ड रहे.


दरअसल द हंड्रेड 2024 का 23 जुलाई से आगाज होगा. इसके लिए हाल ही में ऑक्शन हुआ. इसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम और रिजवान अनसोल्ड रहे. अहम बात यह है कि ये दोनों लगातार चौथी बार अनसोल्ड रहे हैं. इन दोनों प्लेयर्स को 2021 से लेकर अभी तक कोई खरीददार नहीं मिला. रिजवान और बाबर को नज़र-अंदाज़ कर दिया गया. अगर बाबर के पाकिस्तान सुपर लीग के हालिया परफॉर्मेंस को देखें तो वह अच्छा रहा है. लेकिन इसके बावजूद वे अनसोल्ड रहे.


विराट कोहली की बात करें तो वे आरसीबी के लिए आईपीएल 2024 में खेलेंगे. कोहली करीब 2 महीनों से ब्रेक पर थे. लेकिन अब वे मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बना चुके हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी प्लेयर के लिए आसान नहीं होगी. बाबर, कोहली से रिकॉर्ड्स के मामले में काफी पीछे हैं.


अगर बाबर के टी20 रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 290 मैच खेले हैं. इस दौरान 10495 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 11 शतक और 87 अर्धशतक लगा चुके हैं. बाबर का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 122 रन रहा है. वे 109 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3698 रन बना चुके हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं. मोहम्मद रिजवान ने भी पीएसल में अच्छा परफॉर्म किया था. वे मुल्तान सुल्तान्स टीम का हिस्सा थे.


यह भी पढ़ें : Watch: चेन्नई-बैंगलोर मुकाबले के लिए तैयार है चेपॉक स्टेडियम, खूबसूरत वीडियो ने जीता फैंस का दिल