Watch: बाबर आजम की 'सुपर बाइक' की दीवाने हुए फैंस, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
Babar Azam: सोशल मीडिया पर बाबर आजम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाबर आजम स्पोर्ट्स बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. साथ ही फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी बात रख रहे हैं.
Babar Azam Viral Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में बाबर आजम स्पोर्ट्स बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, बाबर आजम वीडियो में जिस बाइक पर नजर आ रहे हैं, वह BMW S1000 RR सीरीज की बाइक है. इस सीरीज के बाइक की कीमत भारतीय रूपए में 20,25,000 से 24,45,000 तक होती है.फिलहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बाबर आजम के तेज गति से बाइक चलाने से फैंस परेशान!
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले तकरीबन 1 महीने तक कोई टूर्नामेंट या सीरीज नहीं खेलेगी. इस वक्त कप्तान बाबर आजम समेत ज्यादातर पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने-अपने घरों पर फैमली संग वक्त बिता रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल बाबर आजम के वीडियो पर फैंस चिंता भी जता रहे हैं. फैंस का मानना है कि बाबर आजम जिस स्पीड में बाइक चला रहे हैं, वह ठीक नहीं है. इसके अलावा फैंस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का उदाहरण दे रहे हैं. फैंस कह रहे हैं कि बाबर आजम को इतनी स्पीड से बाइक नहीं चलानी चाहिए. खासकर, तब जब इस साल भारतीय सरजमीं पर 50 ओवर वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.
Ready, set, GO! 🏍️ pic.twitter.com/BvwwiFuVCG
— Babar Azam (@babarazam258) May 24, 2023
हादसे के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं ऋषभ पंत...
गौरतलब है कि इस साल के शुरूआत में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आईं थीं. अब तक वह रिकवर नहीं कर पाए हैं. साथ ही ऋषभ पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अलावा वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत को पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा. गौरतलब है कि ओवल में 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. जबकि इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में भारतीय सरजमीं पर 50 ओवर वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023:मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने लिया नवीन-उल-हक से कोहली का बदला! देखें कैसे किया ट्रोल