RCB vs KKR : आकाश दीप के जाल में बुरे फंसे वेंकटेश अय्यर, वीडियो में देखें कैसे सस्ते में गंवा बैठे विकेट
आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल 2022 का छठा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में केकेआर की खराब शुरुआत हुई.
आईपीएल 2022 का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. इसमें आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान टीम की शुरुआत अच्छी रही. आरसीबी ने महज 44 के स्कोर पर तीन विकेट ले लिए. आरसीबी को पहली सफलता आकाश दीप ने दिलाई. आकाश ने वेंकटेश को पवेलियन भेजा है. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और नीतीश राणा भी आउट हो गए.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर के लिए अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश ओपनिंग करने आए. जबकि आरसीबी के लिए चौथा ओवर आकाश दीप कर रहे थे. आकाश ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर वेंकटेश को आउट कर दिया. दरअसल वेंकटेश यह गेंद समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में उछली. यह देख आकाश गेंद की ओर पहुंचे और कैच लपक लिया. इस तरह आरसीबी की अच्छी शुरुआत हुई.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर की इस मुकाबले में शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने शुरुआती तीन विकेट 44 रनों के स्कोर पर गंवा दिए. टीम का पहला विकेट वेंकटेश के रूप में गिरा. वे 14 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. जबकि रहाणे 9 रन बनाकर चलते बने. इसके ठीक बाद नीतीश राणा आउट हुए. नीतीश ने 5 गेंदों में 10 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें -
WICKET!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2022
Akash Deep strikes in his first delivery. Venkatesh Iyer is caught and bowled for 10 runs.
Live - https://t.co/BVieVfFKPu #RCBvKKR #TATAIPL pic.twitter.com/4mupFwFyjH
यह भी पढ़ें : राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच ने लिए युजवेंद्र चहल के मजे, बोले- '10 रुपये की पेप्सी, यूजी भाई...'