IPL 2024: CSK और पंजाब किंग्स को लगेगा बड़ा झटका! टूर्नामेंट के बीच वापस लौट सकते हैं कई स्टार प्लेयर्स
IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले कई टीम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टी20 सीरीज खेलने वाली हैं. ऐसे में जानिए कौन से खिलाड़ी CSK और पंजाब किंग्स को झटका दे सकते हैं.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का क्रेज फैंस पर सिर चढ़कर बोल रहा है. ये दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, इसलिए इसके दौरान ज्यादातर देशों की टीम अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलने से परहेज करती हैं. मगर टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी के मद्देनजर कुछ टीमों ने टी20 सीरीज खेलने का फैसला लिया है. एक तरफ 18 अप्रैल से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है, जो 27 अप्रैल तक चलेगी. वहीं बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 3 मई को होगा और आखिरी मुकाबला 12 मई को खेला जाएगा. इसके अलावा यूएसए और कनाडा भी अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए 7 अप्रैल से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड पहले ही टीम का ऐलान कर चुकी है, जिसमें आईपीएल 2024 में खेल रहे किसी भी कीवी खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है. कीवी टीम की कप्तानी माइकल ब्रेसवेल करेंगे. मगर पाकिस्तानी टीम 1 जून को शुरू होने वाले वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. ऐसे में इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल छोड़ कर वापस जा सकते हैं.
CSK और पंजाब की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
बांग्लादेशी टीम की बात की जाए तो उनके मेन गेंदबाजों में से एक, मुस्तफिजुर रहमान इस समय आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से कहर ढा रहे हैं. रहमान 4 मैचों में 9 विकेट चटका कर पर्पल कैप होल्डर बने हुए हैं. बांग्लादेश की जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज 3 मई से शुरू होगी, जिसका मतलब CSK अगर प्लेऑफ के लिए हेर-फेर में फंसती है तो मुस्तफिजुर रहमान उन्हें बीच मझदार में छोड़ वापस बांग्लादेश लौट सकते हैं. बांग्लादेश इसके अलावा यूएसए से भी सीरीज खेलेगी, इसलिए रहमान शायद ही आईपीएल 2024 के आखिरी चरण में खेलते हुए दिखाई दें. दूसरी ओर जिम्बाब्वे के सीनियर खिलाड़ी सिकंदर रजा फिलहाल पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. वो भी इस अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में खेलने के लिए जिम्बाब्वे की टीम से जुड़ सकते हैं. इनके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल 2024 में अपनी-अपनी टीम का साथ भी छोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: