Sachin Tendulkar: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. वो रिकॉर्ड लगातार 20वें साल यूनिसेफ के 'सद्भावना दूत' बने रहेंगे. इस दौरान वो वंचित तबके के बच्चों के कल्याण के लिए काम करेंगे. इसको लेकर सचिन ने अपने ट्वीट में कहा कि वो इसके अगले चरण के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं.
सचिन ने किया ट्वीट
इसको को लेकर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'इतने वर्षों में यूनिसेफ के साथ काम करना शानदार रहा. टीम द्वारा किए गए प्रभावी कार्य की शानदार यादें हैं. बच्चों के सपनों को पंख लगाने की दिशा में किए गए प्रयास काफी संतोषजनक हैं. साझेदारी के अगले चरण को लेकर उत्सुक हूं.'
यह महान क्रिकेटर लंबे समय से यूनिसेफ के विभिन्न अभियानों से जुड़ा रहा है. उन्हें 2003 में पहली बार भारत में पोलियो उन्मूलन को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने के लिए चुना गया था.
यूनिसेफ के साथ लगभग दो दशक की साझेदारी में तेंदुलकर ने विभिन्न अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने विशेषकर वंचित तबके के बच्चों को बेहतर भविष्य देने के अभियानों में अहम योगदान दिया है.
आईपीएल में है मुंबई के मेंटर
वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो सचिन अभी मुंबई इंडियंस के मेंटर के रूप में नजर आ रहे हैं. हालांकि इस सीजन में मुंबई का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. टीम इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम थी. इसके अलावा टीम को अभी तक सिर्फ सिर्फ तीन ही मैचों में जीत मिली है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: टीवी रेटिंग में आई गिरावट के लिए BCCI ने इन टीमों को ठहराया जिम्मेदार, जानें कैसे