Women’s Indian Premier League: रविवार, 29 मई को मेंस आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस निर्णायक मुकाबले में नई टीम गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसे 1 लाख से भी ज्यादा दर्शकों ने देखा. आईपीएल 2022 के दौरान कई बाद वुमेंस आईपीएल की मांग उठी. ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बड़ा ऐलान किया है.


इस महीने में शुरू होगी लीग
बीसीसीआई रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2023 में वुमेंट आईपीएल शुरू होने की संभावना है, वहीं एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महिला इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन सितंबर में हो सकता है. IPL प्लेऑफ के मौके पर BCCI ने शेयर होल्डर्स के साथ मार्च 2023 में टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए शेड्यूल निर्धारित किया है. अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो सितंबर को दूसरे ऑप्शन के रूप में रखा गया है.


फ्रेंचाइजी ने दिखाई दिलचस्पी
आईपीएल 2022 के दौरान हाल ही में पुणे में महिला टी20 चैलेंज का आयोजन हुआ था. इसमें तीन टीमों ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवाज और वेलोसिटी ने हिस्सा लिया था. सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले को देखने के लिए करीब साढ़े 8 हजार दर्शक मैदान में पहुंचे थे. ऐसे में वुमेंस आईपीएल के आयोजन की उम्मीद और भी बढ़ गई है. वुमेंस आईपीएल की शुरुआत 6 टीमों से हो सकती है. मेंस आईपीएल की कुछ फ्रेंचाइजी ने वुमेंस टीमों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: फील्ड पर फ्लॉप Virat Kohli सोशल मीडिया पर रहे हिट, एक ट्वीट ने बनाया रिकॉर्ड


Rashid Khan: राशिद खान बोले- मुझे इस भारतीय बल्लेबाज को बॉलिंग करने में होती है परेशानी