BCCI on IPL: बीसीसीआई ने आईपीएल की टीम को 'खरीदने और ऑपरेट' करने के लिए जारी किया टेंडर
BCCI Decision on IPL: बीसीसीआई ने इस प्रक्रिया के लिए ITT डॉक्यूमेंट को खरीदने की अंतिम तारीख को 20 अक्टूबर 2021 करने का फैसला किया है.
![BCCI on IPL: बीसीसीआई ने आईपीएल की टीम को 'खरीदने और ऑपरेट' करने के लिए जारी किया टेंडर BCCI announces release of tender to own and operate an IPL Team know in details BCCI on IPL: बीसीसीआई ने आईपीएल की टीम को 'खरीदने और ऑपरेट' करने के लिए जारी किया टेंडर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/08/c6fca8318738a864f124ff7d8d4518d6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल टीम के स्वामित्व और संचालन के लिए टेंडर जारी करने की घोषणा की है. काउंसिल ने 'इनविटेशन टू टेंडर' (ITT) डॉक्यूमेंट खरीदने की अंतिम तारीख को 20 अक्टूबर 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है. बीती 31 अगस्त को नॉन-रिफंडेबल टेंडर फीस के भुगतान पर उपलब्ध 'इनविटेशन टू टेंडर' डॉक्यूमेंट जारी किया गया था. बीसीसीआई लगातार इस टूर्नामेंट को बेहतर बनाने के लिए कदम उठा रहा है.
गवर्निंग काउंसिल के मुताबिक आईटीटी (ITT) के लिए इच्छुक पार्टियों को 10 लाख रुपये नॉन रिफंडेबल टेंडर फीस के तौर पर और उस पर लगने वाला टैक्स (GST) जमा करना होगा. इस इनविटेशन डॉक्यूमेंट में दी गई अन्य सभी शर्तें भी लागू होंगी. इच्छुक पार्टियों को आईटीटी खरीदने के लिए अधिक जानकारी ittipl2021@bcci.tv पर ईमेल करने पर मिल जाएगी.
आईटीटी के लिए भेजे जाने वाले ईमेल में सब्जेक्ट लाइन 'ITT for the Right to Own and Operate One of Two Proposed New IPL Teams' लिखनी होगी. बोली जमा करने के इच्छुक किसी भी पार्टी के लिए आईटीटी खरीदना आवश्यक है. हालांकि आईटीटी में निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले और उसमें निर्धारित अन्य नियमों और शर्तों के अधीन, बोली लगाने के लिए पात्र होंगे. गवर्निंग काउंसिल ने यह स्पष्ट किया है कि केवल इस आईटीटी को खरीदने से कोई व्यक्ति बोली लगाने का हकदार नहीं हो जाता है. बीसीसीआई बिना कोई कारण बताए किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द या संशोधित कर सकता है.
आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है. बीसीसीआई लगातार इस टूर्नामेंट को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाता रहता है. पिछले दिनों ऐलान किया गया था कि 2022 के सीजन में इस टूर्नामेंट में दो नई टीमों की एंट्री होगी. अगले कुछ सप्ताह में यह साफ हो जाएगा कि कौन सी नई टीमों का टूर्नामेंट के अगले सीजन में आगाज होगा. इस बार कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट को दो चरणों में आयोजित कराना पड़ा है.
यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2021: अब नए अंदाज में दिखेगी Team India, BCCI ने नई जर्सी से हटाया पर्दा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)