Sourav Ganguly: BCCI प्रमुख सौरव गांगुली ने दिए संकेत, इन 2 युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जल्द मिल सकती है जगह
BCCI प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा कि ऐसे गेंदबाज बहुत कम हैं जो इस स्पीड पर बॉल फेंक सकें. अगर टीम इंडिया के लिए इस गेंदबाज का चयन होता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी.
![Sourav Ganguly: BCCI प्रमुख सौरव गांगुली ने दिए संकेत, इन 2 युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जल्द मिल सकती है जगह BCCI chief Sourav Ganguly said that Umran Malik and Kuldeep Sen may get a place in the Indian team soon Sourav Ganguly: BCCI प्रमुख सौरव गांगुली ने दिए संकेत, इन 2 युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जल्द मिल सकती है जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/755d6cb314f46c3b183c96254fb336ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sourav Ganguly On Umran Malik: IPL एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें टैलेंटेड खिलाड़ियों को अपना जलवा दिखाने का सबसे बेहतरीन मौका मिलता है. IPL ने जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया. यहीं खिलाड़ी बाद में भारतीय टीम का अहम हिस्सा बने. इसके अलावा कई और खिलाड़ी हैं, जिन्हें IPL से पहचान मिली. इस सीजन भी कई युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया. इस फेहरिस्त में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का नाम सबसे ऊपर हैं.
उमरान मलिक की गेंदबाजी से प्रभावित हैं 'दादा'
BCCI प्रमुख सौरव गांगुली इस सीजन 2 युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों से खासा प्रभावित हैं. गांगुली ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जमकर तारीफ की. दरअसल, इस सीजन उमरान मलिक अपनी स्पीड के कारण लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. उमरान मलिक इस सीजन अब तक 12 मैचों में 22.05 की औसत से 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. साथ ही मलिक एक मैच में 5 विकेट ले चुके हैं. फिलहाल, उमरान मलिक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों की फेहरिस्त में टॉप पर है.
'150 किमी प्रतिघंटा स्पीड पर बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बहुत कम'
इसके अलावा सौरव गांगुली ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन की भी तारीफ की. कुलदीप सेन इस सीजन अब तक 7 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं. साथ ही डेथ ओवर में अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. बीसीसीआई प्रमुख ने कहा कि ऐसे गेंदबाज बहुत कम हैं जो इस स्पीड पर बॉल फेंक सकें. अगर टीम इंडिया के लिए इस गेंदबाज का चयन होता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि उमरान मलिक और कुलदीप सेन के अलावा टी. नटराजन भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पहले से टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि किस खिलाड़ी को टीम जगह देनी है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि जब मैं देखता हूं कि इस लीग में गेंदबाजों का दबदबा है तो मुझे बड़ी खुशी होती है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)