(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: BCCI चीफ सौरव गांगुली ने कहा- छोटा होगा IPL का 13वां सीजन
Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत की तारीख को 29 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है.
Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन छोटा होगा. इस बात की जानकारी बीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद दी है. शुक्रवार को ही बीसीआई ने कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के 13वें सीजन की तारीख को आगे बढ़ा दिया था.
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ''आईपीएल का 13वां सीजन छोटा होगा क्योंकि यह पहले ही 15 दिन की देरी से शुरू हो रहा है.'' हालांकि सौरव गांगुली ने यह भी कहा है कि अभी यह नहीं बताया जा सकता है आईपीएल का सीजन कितना छोटा होगा और कितने मैचों की कटौती की जाएगी.
इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन पहले 29 मार्च से शुरू होना था. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अब इस सीजन की शुरुआत 15 अप्रैल से होगी. हालांकि अभी भी आईपीएल का अगला सीजन स्थितियों पर टिका हुआ है. अगर हालात खराब होते हैं तो नए सीजन पर सवालिया निशान लग सकता है.
शनिवार को बीसीसीआई ने आईपीएल के अगले सीजन पर बात करने के लिए टीमों के मालिकों के साथ आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग का आयोजन किया. बीसीसीआई ने इस मीटिंग के बाद साफ किया है कि वह खिलाड़ियों, कर्मचारियों और दर्शकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही फैसले करेगी.
घरेलू प्रतियोगिताएं रद्द हुईं
बीसीसीआई ने शनिवार को सभी ईरान ट्रॉफी समेत सभी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताएं रद्द करने का एलान किया है. बीसीसीआई ने शुक्रवार को इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को भी रद्द कर दिया था.
IPL 2020: लोगों का स्वास्थ्य रहेगा BCCI की प्राथमिकता, सरकार के साथ मिलकर उठाए जाएंगे आगे के कदम