IPL 2020: सट्टेबाजी और भ्रष्टाचार पर कसेगी नकेल, बीसीसीआई ने खोज निकाला बेहद ही खास तरीका
IPL 2020: अब से पहले दो बार इस आईपीएल का आयोजन विदेश में हुआ है. दोनों बार ही इस टूर्नामेंट पर भ्रष्टाचार और सट्टेबाजी को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं.
![IPL 2020: सट्टेबाजी और भ्रष्टाचार पर कसेगी नकेल, बीसीसीआई ने खोज निकाला बेहद ही खास तरीका BCCI contract with sports radar to keep eye on corruption IPL 2020: सट्टेबाजी और भ्रष्टाचार पर कसेगी नकेल, बीसीसीआई ने खोज निकाला बेहद ही खास तरीका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/21173644/bcci.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है. कोरोना वायरस की वजह से लीग को इंडिया की बजाए यूएई में शिफ्ट तो किया गया है, लेकिन टूर्नामेंट में सट्टेबाजी और भ्रष्टाचार बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. बीसीसीआई ने हालांकि सट्टेबाजी पर लगाम लगाने का एक तरीका खोज निकाला है. बीसीसीआई ने सट्टेबाजी और अन्य भ्रष्ट गतिविधियों को रोकने तथा इस पर नजर रखने के लिए स्पोर्टरडार के साथ करार किया है.
इस करार के तहत स्पोर्टरडार अब लीग के दौरान बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के साथ मिलकर काम करेगी और अपनी सेवाएं प्रदान करेगी. इसके अलावा स्पोर्टरडार बीसीसीआई को खुफिया और डेटा-संचालित करने के लिए एक जोखिम मूल्यांकन भी प्रदान करेगा और बीसीसीआई आवश्यक होने पर साझेदारी की अवधि के दौरान स्पोर्टरडार की खुफिया और जांच सेवाओं पर कॉल करने में सक्षम होगा.
स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज के प्रबंध निदेशक एंड्रियास क्रानिक ने कहा, "आईपीएल 2020 सीजन के लिए बीसीसीआई के साथ करार करना हमारे लिए सम्मान की बात है. स्पोर्ट इंटीग्रिटी में वैश्विक लीडर के रूप में, हम अपनी विशेषज्ञता प्रदान करने और इंटीग्रिटी से संबंधित मुद्दों के खिलाफ टूर्नामेंट की रक्षा करने में मदद करने की उम्मीद करते हैं. हम जानते हैं कि बीसीसीसीआई इस इंटीग्रिटी को गंभीरता से लेता है और हम पूरे टूर्नामेंट में उनके साथ काम करने और उनकी इंटीग्रिटी कार्यक्रम में अपना समर्थन करने के लिए तत्पर हैं."
कोरोना वायरस की वजह से यूएई में शिफ्ट हुआ टूर्नामेंट
कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग पर भी बड़ी मार पड़ी है. कोविड 19 के कारण ही यह टूर्नामेंट अपने तय कार्यक्रम 29 मार्च से शुरू नहीं हो पाया. इंडिया में लगातार बिगड़ते हालात के चलते इस टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट करने का फैसला किया गया. इतना ही नहीं इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन मैदान पर बिना दर्शकों के ही हो रहा है.
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब टूर्नामेंट को विदेश में शिफ्ट किया गया है. 2009 का पूरा सीजन दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, जबकि 2014 में शुरुआती मैचों का आयोजन यूएई में हुआ था. लेकिन विदेश में जब भी इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है तब भारी वित्तिय अनियमितता की शिकायतें सामने आई हैं.
Rajasthan Royals Team Preview: विदेशी खिलाड़ियों के भरोसे है टीम, इस बात को लेकर होगी दिक्कत![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)