IPL 2024: पोलार्ड और टिम डेविड पर लगा तगड़ा फाइन, पंजाब के खिलाफ इस हरकत के लिए BCCI ने दी सज़ा
Kieron Pollard And Tim David: बीसीसीआई ने कीरोन पोलार्ड और टिम डेविड पर आईपीएल की अचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए तगड़ा फाइन लगाया.

Kieron Pollard And Tim David Fined: मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड और हिटर बल्लेबाज़ टिम डेविड पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तगड़ा फाइन लगाया है. मुंबई के बैटिंग कोच और बल्लेबाज़ को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक गलती काफी महंगी पड़ गई, जिसके चलते उन पर फाइन लगा. पंजाब के खिलाफ पोलार्ड और टिम डेविड ने आईपीएल की अचार संहिता का उल्लंघन किया.
बीसीसीआई के एक बयान में कहा गया, "मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड और बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड पर 18 अप्रैल को पीसीए न्यू इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच के दौरान आईपीएल की अचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया."
बयान में आगे कहा गया, "पोलार्ड और डेविड ने आईपीएल की अचार संहिता के आर्टिकल 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया. डेविड और पोलार्ड को उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा. दोनों ने अपराध स्वीकार किया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार की."
किस अपराध के लिए लगा जुर्माना?
हालांकि बीसीसीआई ने इस बात को साफ नहीं किया कि पोलार्ड और डेविड पर किस अपराध के लिए जुर्माना लगाया गया. लेकिन कहीं न कहीं यह साफ है कि बीसीसीआई ने दोनों पर पंजाब किंग्स के खिलाफ डीआरएस के लिए डगआउट से इशारा करने के लिए जुर्माना लगाया. सूर्याकुमार यादव जब पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में बैटिंग कर रहे थे, तब टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड ने उनसे डगआउट से इशारा कर वाइड को रिव्यू करने के लिए कहा था.
यह घटना मुंबई की पारी के दौरान 15वें ओवर में हुई थी. इस दौरान पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह बॉलिंग कर रहे थे. मुंबई के हेड कोच मार्क बाउचर को भी वाइड का इशारा करते हुए देखा गया था. इसके बाद सूर्या ने वाइड के लिए रिव्यू लिया था और फिर यह गेंद वाइड करार दी गई थी.
ये भी पढ़ें...
LSG vs CSK: माही के प्यार में चेन्नई बन गया लखनऊ, धोनी ने फैंस को खास अंदाज में कहा शुक्रिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
