IPL 2024: आईपीएल 2024 का ऑक्शन कुछ दिन बाद 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा. इस बार के ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों ने भाग लिया है, और उन्हीं में से एक खिलाड़ी का नाम चेतन साकरिया है. चेतन बाएं हाथ के मीडियम पेस बॉलर हैं, जिन्हें इस साल ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रिलीज किया है. चेतन ने भी अपना नाम आईपीएल ऑक्शन में रजिस्टर कराया है, लेकिन ऑक्शन से कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने चेतन के बॉलिंग एक्शन को सस्पेक्ट बॉलिंग एक्शन की लिस्ट में डाल दिया है.
चेतन साकरिया के सामने आई नई मुश्किल
बीसीसीआई ने चेतन के बॉलिंग एक्शन पर आपत्ति जताई, और उसे सस्पेक्ट यानी संदेहजनक बताया. चेतन पिछले कुछ सालों से आईपीएल खेल रहे हैं. वह पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला करते थे, वहां अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें 4.20 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि, दिल्ली के लिए ये तन उतना खास कमाल नहीं कर पाए, इसलिए इस साल ऑक्शन से पहले दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
इस कारण चेतन साकरिया ने अपना रजिस्ट्रेशन आईपीएल ऑक्शन में कराया है, और उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. एक भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के नाते चेतन जैसे गेंदबाज की मांग आईपीएल ऑक्शन में काफी ज्यादा होती है, लेकिन अब बीसीसीआई ने उनके एक्शन पर आपत्ति जताकर उनके लिए ऑक्शन की राह को मुश्किल बना दिया है. बीसीसीआई ने चेतन समेत उन सभी गेंदबाजों के बारे में फ्रेंचाइजियों को जानकारी दे दी है, जिनका नाम सस्पेक्ट बॉलिंग एक्शन की लिस्ट में डाला गया है. हालांकि, बीसीसीआई ने चेतन को गेंदबाजी या आईपीएल ऑक्शन से बैन नहीं किया है.
बीसीसीआई की इस सस्पेक्ट बॉलिंग एक्शन वाली लिस्ट में चेतन के अलावा तनुष कोतियान, चिराग गांधी, सलमान नाज़िर, सौरभ दूबे, और अर्पित गलेरिया का नाम भी शामिल है. इनके अलावा मनीष पांडे, और केएल श्रीजीथ को बीसीसीआई ने गेंदबाजी से बैन कर रखा है.
चेतन का आईपीएल करियर
चेतन ने आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था, और पहले सीज़न में ही 14 विकेट हासिल किए थे, लेकिन राजस्थान की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था, और फिर आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली की टीम ने उन्हें 4.20 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था. इस कैप्ड इंडियन पेस बॉलर ने अभी तक कुल 19 आईपीएल मैच खेले हैं, और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी टीम इंडिया के लिए एक वनडे और 2 टी20 मैच खेला है.
यह भी पढ़ें: मुंबई में रोहित के बाद हार्दिक, तो चेन्नई में धोनी के बाद कौन होगा अगला कप्तान?