BCCI Update: भारतीय टेस्ट टीम के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को डारने और धमकाने के लिए मशहूर पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) पर बीसीसीआई ने उन पर कड़ी कार्रवाई की है. बीसीसीआई ने पत्रकार बोरिया मजूमदार पर दो साल का प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. बता दें कि बोर्ड ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की थी, जिसमें उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और शीर्ष परिषद के सदस्य प्रभतेज भाटिया शामिल किये गए थे. 


पिछले महीने हुए पेश


कुछ समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे 37 वर्षीय साहा पिछले महीने समिति के सामने पेश हुए थे. इस दौरान पत्रकार मजमूदार भी समिति के सामने पेश हुए थे. इस दौरान साहा ने आरोप बोरिया मजूमदार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने इंटरव्यू ना देने पर उन्हें धमकाया था. 


ट्वीट कर के किया था खुलासा 


23 फरवरी को साहा ने कई ट्वीट किये थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने उन्हें इंटरव्यू न देने की वजह से धमकाया है. जिसके बाद सहवाग, हरभजन जैसे खिलाड़ियों का उन्हें समर्थन मिला था. हालांकि इस दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट का नाम उजागर नहीं किया था. बाद में बीसीसीआई के हस्ताक्षेप करने के बाद ही उन्होंने नाम उजागर किया था. जिसमें बोरिया मजूमदार का नाम सामने आया था.  हालांकि इस दौरान बोरिया ने अअपने ऊपर लगे सभी आरोपों को ख़ारिज किया था और कहा था कि वो साहा के ऊपर मानहानि का दावा करेंगे. 


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli: विराट की फिफ्टी पर बोले जडेजा- कोहली ने टैम्पो हासिल कर लिया, अब उसे ट्रक में बदलना होगा


IPL: इन गेंदबाजों ने डाली हैं सबसे कम वाइड बॉल, जानें टॉप 5 में कौन कौन है शामिल