आईपीएल का आयोजन 20 सितंबर से हो सकता है, इन चार स्थानों पर है बीसीसीआई की नज़र
कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल का आयोजन तय समय पर नहीं हो सका. लेकिन अब बीसीसीआई ने नए विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं.
![आईपीएल का आयोजन 20 सितंबर से हो सकता है, इन चार स्थानों पर है बीसीसीआई की नज़र BCCI looking at four places, Benguluru, outer chennai, Dubai and Colombo for IPL, Likely to stary from September 20 ANN आईपीएल का आयोजन 20 सितंबर से हो सकता है, इन चार स्थानों पर है बीसीसीआई की नज़र](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/08140518/IPL-Trophy.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन की कोशिशों में एक कदम और बढ़ा दिया है. बीसीसीआई ऐसी जगह को प्राथमिकता देगी जहां चार क्रिकेट ग्राउंड ( फल्ड लाइट युक्त), कई फाइव स्टार होटल हों. इसके अलावा वो जगह मानसून से प्रभावित नहीं होनी चाहिए. इतना ही नहीं बीसीसीआई उस स्थान को प्राथमिकता देगा जहां कोरोना बिल्कुल नहीं है या उसका प्रभाव बेहद कम है. इन्हीं बिंदुओं को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अपनी टीम को आईपीएल के लिए स्थान खोजने के लिए कहेंगे.
अब तक बीसीसीआई की परेशानी आईपीएल के आयोजन के लिए वींडो और तारीखों को लेकर थी. लेकिन यह लगभग साफ हो चुका है कि आईपीएल 13 का आयोजन 20 सितंबर से 10 नवंबर के बीच हो सकता है. लेकिन आईपीएल के आयोजन की जगह बीसीसीआई के लिए नई समस्या बन गई है.
बीसीसीआई कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए खिलाड़ियों और अधिकारियों को बॉयो सिक्योर माहौल मुहैया करवाने के लिए तैयार हो गया है. बीसीसीआई को एक या दो होटल में सेंट्रल बेस बनाना चाहती है ताकि खिलाड़ी बस के जरिए सुरक्षित तरीके से मैदान पर पहुंच पाएं. चूंकि आईपीएल का आयोजन बिना दर्शकों इसलिए बोर्ड को सिर्फ फ्लड लाइट वाले स्टेडियम की जरूरत है.
कोरोना वायरस और मानसून को देखते हुए बीसीसीआई को कम से कम तीन मैदानों की जरूरत है. बीसीसीआई के पास चार बेहतर विकल्प हैं जिनमें कर्नाटक, तमिलनाडु, दुबई और कोलंबो शामिल है. आंध्र प्रदेश भी आईपीएल के आयोजन की रेस में डॉर्क होर्स साबित हो सकता है.
भारत आयोजन के लिए प्राथमिकता
बेंगलुरू के साथ मैसूर और अलूर में चार क्रिकेट ग्राउंड हैं. इन मैदान पर कर्नाटका प्रीमियर लीग के मैचों को होस्ट भी किया जाता है. बेंगलूरु में चार मैचों का आयोजन करवाने पर मौसम को लेकर भी कोई समस्या नहीं होगी.
हालांकि चेन्नई कोरोना वायरस का हब बन चुका है लेकिन तमिलनाडु के दूसरे जिले हैं जहां फ्लड लाइट की सुविधा वाले कई मैदान हैं. इन मैदानों पर टीएनपीएल और रणजी के मैच खेले जाते हैं. ये सभी मैच स्टार सपोर्ट्स पर ही टेलीकास्ट होते हैं इसलिए ब्रॉडकास्ट को लेकर समस्या नहीं होगी.
इनके अलावा बीसीसीआई कोलंबो को भी विकल्प के रूप में देख रही है. कोलंबो में एक ही शहर में तीन ग्राउंड हैं और शहर के करीब भी तीन और इंटरनेशनल स्टेडियम भी हैं. शहर से इन तीन मैदानों की दूरी एक घंटे से भी कम है.
दुबई आईपीएल की मेजबानी में दिलचस्पी दिखा चुका है. लेकिन बीसीसीआई का झुकाव श्रीलंका की तरफ है. श्रीलंका में आईपीएल होने की वजह से जून वाली सीरीज के रद्द होने को लेकर हुआ विवाद भी खत्म हो जाएगा.
हालांकि दुबई के पास आईपीएल की मेजबानी का अनुभव है. लेकिन बीसीसीआई की प्राथमिकता भारतीय स्टाफ के साथ आईपीएल का आयोजन करने की है ताकि देश की अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचे. इन सबके बीच मुंबई बीसीसीआई के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन था, पर कोरोना के कहर ने उस संभावना को पूरी तरह से खत्म कर दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)