IPL 2020: BCCI को है Vivo के रिप्लेसमेंट की तलाश, इस तरीके से मिलेगा नया टाइटल स्पॉन्सर
IPL 2020: BCCI ने चीन के साथ विवाद के बीच इस सीजन के लिए वीवो को इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर नहीं बनाया है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत से पहले बीसीसीआई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. चीन के साथ विवाद के बीच वीवो इस साल आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगा. वीवो के नहीं होने की वजह से अब बीसीसीआई को नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश है. बीसीसीआई ने कहा है कि आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सर के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया द्वारा बोलियां आमंत्रित की जाएंगी.
इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई आईपीएल-13 के नए प्रायोजक के लिए पूरी पारदर्शिता और प्रक्रिया का पालन करेगी. सूत्र ने कहा,
इन्विटेशन बिड के तहत नीलामी जीतने वाले को यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन का प्रायोजक नियुक्त किया जाएगा. इससे पहले, बीसीसीआई ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर वीवो से साथ साझेदारी खत्म कर दी. यह फैसला वीवो को प्रायोजक के तौर पर बनाए रखने के बाद बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की आलोचना के बाद लिया गया है.
चीन के साथ विवाद के बावजूद बोर्ड ने 2 अगस्त को हुई गवर्निंग काउंसिल की बैठक में वीवो को टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर बरकरार रखा था. बीसीसीआई ने वीवो के साथ बने रहने का फैसला लेने के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर बायकॉट आईपीएल की मुहिम शुरू हो गई थी.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन कोरोना वायरस के खतरे के बीच 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा. हालांकि खिलाड़ियों की तैयारी के मद्देनज़र सभी टीमें 20 अगस्त को ही यूएई रवाना हो सकती हैं.
इस बार मेलबर्न के बजाय एडिलेड में खेला जा सकता है बॉक्सिंग डे टेस्ट, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिए संकेत