इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन पर कोरोना वायरस का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यूएई में मौजूद BCCI की मेडिकल टीम के एक सदस्य की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी और 11 मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बेंगलूरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में दो सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी सामने आई है.


एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की मेडिकल टीम के सीनियर मेंबर ने अपने साथी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ''यह सच है कि हमारे एक सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन उसमें कोरोना के लक्षण नहीं है. लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने वाले मेंबर को आइसोलेशन में रखा गया है.''


बता दें कि 29 अगस्त को बीसीसीआई ने दो खिलाड़ियों समेत सीएसके के 13 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी थी. चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मैनेजमेंट ने दावा किया है कि इन सभी मेंबर्स की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. हालांकि 14 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा होने के बाद ही ये सभी सदस्य टीम ज्वाइन कर सकते हैं.


शेड्यूल में हुई देरी


कोरोना वायरस की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम का क्वारंटीन पीरियड बढ़ा दिया गया था. सभी खिलाड़ियों की तीन कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सीएसके की टीम 4 सितंबर से मैदान पर प्रैक्टिस शुरू कर सकती है.


कोरोना वायरस के इन मामलो की वजह से 13वें सीजन का शेड्यूल जारी होने में भी देरी हुई है. बीसीसीआई शुक्रवार को आईपीएल का शेड्यूल जारी कर सकती है. इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन 19 सितंबर से 10 नंबवर के बीच होना है.


IPL 2020: कप्तान बनने के बाद केएल राहुल ने खोला राज, बताया किस तरीके से जीतेंगे खिताब