इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है, लेकिन बीसीसीआई अब तक आईपीएल का शेड्यूल जारी नहीं कर पाई है. दरअसल यूएई में आईपीएल के तीन स्थलों में से एक अबु धाबी ने अपने सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल्स की वजह से बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. बीसीसीआई यूएई की सरकारों से कोविड 19 नियमों में नरमी बरतने को लेकर बात कर रहा है.
बीसीसीआई के शेड्यूल जारी नहीं करने की वजह से आठों फ्रेंचाइजियों परेशान हैं और अपने प्लान नहीं बना पा रही हैं. यूएई में मौजूद फ्रेंचाइजी के एक सूत्र ने कहा, "बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल कार्यक्रम के बारे में कुछ नहीं बताया है लेकिन हम फ्रेंचाइजियों के लिए आईपीएल मानो आज से ही शुरू है क्योंकि अगर इस बार आईपीएल नहीं होना होता तो बीसीसीआई हमें काफी पहले बता चुकी होती. फ्रेंचाइजियों ने टीमों पर काफी पैसा खर्च किया है. पॉजिटिव मामले लगातार आते जा रहे हैं."
फ्रेंचाइनजी के अधिकारी का कहना है कि अगर आईपीएल 13 को रद्द किया जाना है तो अभी यह फैसला ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा, "अगर बीसीसीआई को आईपीएल रद्द करना है तो वो आज करे. 15 दिन के बाद ऐसा नहीं होना चाहिए. फ्रेंचाइजियां इस समय यूएई में हैं और उन्होंने अपनी टीम पर काफी पैसा खर्च किया है. साथ ही जब हमने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए बुलाया है तो हमें उन्हें पैसा देना होगा. टूर्नामेंट रद्द हो जाने पर हम खिलाड़ियों से यह नहीं कह सकते कि चूंकि आपने मैच नहीं खेले हैं तो हम आपको पैसा नहीं देंगे. इन सभी बातों पर ध्यान दिया जाना चाहिए. इस समय बीसीसीआई अधिकारी दुबई, शरजाह और अबुधाबी की सरकारों से बात कर रहे हैं."
आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के अध्यक्ष बृजेश पटेल और बोर्ड के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हेमंग अमीन इस समय यूएई में हैं और अमीरात की तीन सराकारों से बात कर रहे हैं ताकि कोविड़-19 के सख्त नियमों में कुछ छूट मिल सके और इसके बाद एक प्लान बनाया जाए और उसी आधार पर काम किया जाए.
एक और सूत्र ने बताया कि अगर कोई दुबई से अबु धाबी जाएगा तो सीमा पर कोविड-19 टेस्ट होगा और इसमें ढाई घंटे का समय लगेगा. इसके बाद 48 घंटे के भीतर निगेटिव सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा.
आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में 19 सितंबर को अबु धाबी में होने की उम्मीद है. अगर उस समय तक सभी चीजें पटरी पर नहीं आती हैं तो, फिर बीसीसीआई को प्लान बदलना होगा और हो सकता है कि अबु धाबी चरण ही रद्द करना पड़े.
IPL 2020: क्या धोनी की टीम के लिए खेलेंगे हरभजन सिंह? सामने आई बड़ी जानकारी