IPL 2020: BCCI ने किया साफ- आईपीएल 13 के आयोजन पर है यह स्थिति
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन का 15 अप्रैल तक टाला गया है. लेकिन लॉकडाउन की वजह अब 15 अप्रैल से भी आयोजन मुश्किल हो गया है.
IPL 2020: कोरोना वायरस की वजह से भारत में हालात की गंभीरता को समझते हुए सरकार ने 15 अप्रैल तक पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. कोरोना वायरस के कारण पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत को 29 मार्च से टालकर 15 अप्रैल कर दिया गया था. लेकिन अब पूरे देश के लॉकडाउन के बाद आईपीएल के आयोजकों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि बीसीसीआई ने अभी सीजन को रद्द करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है.
बोर्ड का कहना है कि वह कोई भी फैसला लेने से पहले इंतजार कर रहा है और सारी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. एएनआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से कहा, ''आईपीएल को पहले ही 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है. हम स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. हम देखेंगे की हालात कैसे रहते हैं और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. हम ज्यादा चीजों के बारे में नहीं सोच रहे हैं. पहले स्थिति को काबू में आने दीजिए उसके बाद ही कुछ काम होगा. 15 अप्रैल तक हम सिर्फ इंतजार कर रहे हैं.''
अभी नहीं बनाया जा रहा है कोई प्लान
इसके साथ ही रिपोर्ट में सामने आया है कि आगे के प्लान के लिए कोई कॉन्फ्रेंस कॉल नहीं रखी गई है. सोर्स ने कहा, ''कॉन्फ्रेंस कॉल का इस वक्त कोई मतलब नहीं है. स्थिति के बारे में कोई भी कुछ नहीं कह सकता है. जब कुछ साफ होगा उसके बाद ही आगे का प्लान बनाया जाएगा. अभी कुछ नहीं किया जा सकता.''
इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा है कि आईपीएल के 13वें सीजन को लेकर उनके पास अभी कोई जवाब नहीं है. बता दें कि पहले आईपीएल 13 का आयोजन 29 मार्च से होना था.
क्या हो पाएगा IPL 2020 का आयोजन? सौरव गांगुली के पास इसलिए नहीं है जवाब