पिछले कई हफ्तों से इंतज़ार चल रहा था कि कब टी20 विश्व कप का आयोजन को लेकर फैसला लिया जाएगा. लेकिन उस पर अभी भी आईसीसी ने औपचारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्वकप का आयोजन को लेकर हाथ खड़े करने के बाद भी आईसीसी फैसले को लेकर चुप है. चेयरमैन के पद से शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद आईसीसी में इसको लेकर फैसला कैसे लिया जाएगा ये साफ भी नही है.


नई कमिटी के आने के बाद अगर फैसला लिया जाता है तो फिर आईपीएल का आयोजन मुश्किल होता जाएगा. क्योंकि आईपीएल कहां होगा, कितने मैच कराने हैं, विदेशी खिलाड़ियों को कैसे लाया जाएगा, स्पॉन्सर्स जुगाड़ करने जैसे सारे काम जल्दी में नहीं हो सकते.


इसीलिए बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक टी20 विश्व कप को लेकर आईसीसी के कोई औपचारिक एलान आने से पहले ही बोर्ड ने आईपीएल के आयोजन को लेकर काम शुरू कर दिया है. बोर्ड का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप को टालने का फैसला कभी भी आए, लेकिन आईपीएल के आयोजन सफलता के साथ होना चाहिए.


इस महीने आ सकता है वर्ल्ड कप फैसला


आईसीसी ने एक महीने पहले हुई मीटिंग में कहा था कि जुलाई में होने वाली मीटिंग तक वर्ल्ड कप को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. इसके साथ ही आईसीसी ने पिछली मीटिंग तक तय समय पर ही करवाने पर जोर दिया था. लेकिन वर्ल्ड कप की मेजबानी का हक रखने वाला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे संकेत दिए हैं कि तय समय तक आयोजन की तैयारी नहीं कर पाएगा.


बीसीसीआई वर्ल्ड कप की बजाए आईपीएल के आयोजन पर जोर दे रहा है. बीसीसीआई की कोशिश सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल का आयोजन करवाने पर है. बीसीसीआई बिना दर्शकों के ही आईपीएल के आयोजन पर जोर दे रहा है.


ICC के चेयरमैन पोस्ट के लिए मुझे मेरे घरेलू बोर्ड का ही समर्थन नहीं मिला: डेव कैमरन