IPL 2022 TV rating: आईपीएल 2022 का 15वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. जल्द ही प्लेऑफ के मुकाबले भी शुरू हो जाएंगे. इस साल लीग को दर्शकों का भरपूर प्यार नहीं मिला है, यही कारण है कि आईपीएल की टीवी रेटिंग में हर सप्ताह गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी का मानना है कि टीवी रेटिंग में गिरावट के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी बड़ी टीमें जिम्मेदार हैं. मौजूदा सीजन में इन टीमों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.


बोर्ड के अधिकारी ने टीवी रेटिंग में आई गिरावट की बात को स्वीकार किया, साथ ही कहा, "मैं मानता हूं कि आईपीएल में दर्शकों की संख्या में गिरावट आई है. लेकिन इसका कारण क्रिकेट की थकान या मीडिया द्वारा अनुमानित कोई भी चीज नहीं है. यह वास्तव में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी बड़ी टीमों की फॉर्म में आई गिरावट के कारण है. दोनों ही टीमों ने मिलकर आईपीएल में अब तक 9 खिताब अपने नाम किए हैं. यह दोनों टीमें काफी पॉपुलर भी हैं. इस साल इन टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में टीवी रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई है.


आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस साल दर्शकों की संख्या में थोड़ी गिरावट आई है लेकिन यह संख्या चिंताजनक नहीं है. मुझे नहीं लगता कि मीडिया राइट्स की बिक्री पर इसका कोई प्रभाव पड़ेगा. 


TAM द्वारा 2020 में किए गए एक अध्ययन के अनुसार, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टीमें हैं. इन दोनों टीमों को शामिल करने वाले मैच हमेशा अन्य मैचों की तुलना में अधिक देखे जाते हैं. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल के मुताबिक- कुछ और भी कारण हैं जिनकी वजह से इस आईपीएल की रेटिंग में गिरावट देखी गई है.


आईपीएल 2022 में चेन्नई और मुंबई ने आशा के विपरीत प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियस ने मौजूदा सीजन में अब तक 12 मुकाबले खेले हैं और 3 में जीत हासिल की है. मुंबई अभी अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है. वहीं एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 15वें सीजन में अब तक 13 मुकाबले खेले है और 4 में जीत हासिल की है. चेन्नई अंक तालिका में इस समय 9वें पायदान पर है.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022 ने खत्म की क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा की दुश्मनी, बटलर-अश्विन भी बने दोस्त


Women’s T20 Challenge: BCCI ने की महिला T20 चैलेंज टीमों की घोषणा, इन खिलाड़ियों को बनाया कप्तान