इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन स्थगित होने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मुश्किलें काफी बढ़ी हुई हैं. इतना ही नहीं बीसीसीआई को टूर्नामेंट में शामिल रहे 38 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए भारी कीमत भी चुकानी पड़ रही है. आईपीएल के 14वें सीजन का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के स्वदेश पहुंचने के बाद क्वारंटीन पीरियड का खर्च बीसीसीआई उठा रहा है.


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी है कि मालदीव के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे खिलाड़ियों का खर्च बीसीसीआई ही उठा रहा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कोरोना वायरस की खतरनाक स्थिति को देखते हुए बेहद कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं. आईपीएल के स्थगित होने के बाद खिलाड़ियों को इंडिया से सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की इजाजत भी नहीं मिली.


बीसीसीआई ने हालांकि सभी खिलाड़ियों को अपने देश सुरक्षित भेजने का वादा किया था. बीसीसीआई ने इस वादे को पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के मालदीव में रहने का प्रबंध कर दिया था. मालदीव में 10 दिन गुजारने के बाद ऑस्ट्रेलिया दल अपने देश पहुंचा. हालांकि इन खिलाड़ियों को दो हफ्ते तक सिडनी में क्वारंटीन रहना होगा और क्वारंटीन पीरियड के सारे खर्चे का भुगतान बीसीसीआई कर रहा है.


बीसीसीआई पूरे कर रहा है सभी वादे


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूरे मामले के बारे में जानकारी दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि बीसीसीआई ने क्वारंटीन पीरियड के सारे खर्चे उठाने का वादा किया था. बीसीसीआई इस वादे को पूरा कर रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी हॉकले ने कहा, ''बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को जल्द ही स्वदेश पहुंचाने का वादा किया ता. बीसीसीआई ने शानदार काम किया और वह अपने सभी वादों को पूरा कर रहा है.''


बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन को मई के पहले हफ्ते में कई खिलाड़ियों को कोविड पॉजिटिव पाए जाने की वजह से स्थगित कर दिया गया था. बीसीसीआई सितंबर में आईपीएल सीजन 14 के बाकी बचे मैचों के आयोजन की कोशिश कर रहा है.


IPL 2021: UAE में टूर्नामेंट का आयोजन चाहता है बीसीसीआई, लेकिन सामने है बड़ी मुश्किल