Saurav Ganguly On Umran Malik: भारतीय टीम में उमरान मलिक के चयन पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कही ये बात
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उमरान मलिक के अलावा मुंबई इंडियंस (MI) के तिलक वर्मा, गुजरात टाइटंस (GT) के राहुल तेवतिया की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन युवा खिलाड़ियों ने इस सीजन खासा प्रभावित किया है.
IPL 2022: BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को पहली बार जगह मिली है. उमरान मलिक के चयन ने काफी सुर्खियां बटोरीं. IPL 2022 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस पेसर का प्रदर्शन शानदार रहा है. जिसके बाद कई पूर्व खिलाडि़यों ने मलिक को भारतीय टीम में शामिल करने की पैरवी की थी. अब उमरान मलिक को भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया.
मलिक का भविष्य खुद मलिक के हाथों में है
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उमरान मलिक की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है उमरान लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेलेंगे. हालांकि, साथ ही दादा ने कहा कि मलिक का भविष्य खुद मलिक के हाथों में है. उमरान मलिक के अलावा गांगुली ने उन खिलाड़ियों का जिक्र किया, जिनसे वह प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) के तिलक वर्मा, गुजरात टाइटंस (GT) के राहुल तेवतिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने आगे कहा कि इस सीजन हमने उमरान मलिक, मोहसिन खान, अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे उभरते हुए गेंदबाजों को देखा. यह लीग युवा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करता है.
साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा
गौरलतब है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 2 मैच जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलेगी. इसके अलावा भारतीय टीम जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट मैच खेलेगी. बताते चलें कि IPL 2022 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 14 मैचों में 22 विकेट लिए. इस दौरान मलिक की इकॉनमी 9.03 जबकि स्ट्राइक रेट 13.57 की रही है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के इस पेसर ने अपनी स्पीड से खासा प्रभावित किया है. मलिक इस सीजन लगातार 150 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पर बॉल डालते रहे.
ये भी पढ़ें-
GT vs RR: 19वें ओवर में राजस्थान की तरफ मुड़ा मैच, फिर मिलर ने छक्कों की हैट्रिक लगाकर दिलाई जीत