IPL 2022: पिछले दो सीजन से आईपीएल के मुकाबले देखने को तरस रहे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत की खबर है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि अगले आईपीएल  के सारे मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे. शाह ने यह बात आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित 'द चैंपियंस कॉल' कार्यक्रम में कही.


जय शाह ने कहा, 'मुझे पता है कि आप सभी चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई को खेलते हुए देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं. यह समय अब ज्यादा दूर नहीं है. आईपीएल का पूरा 15वां सीजन भारत में ही होगा और दो नई टीमों के शामिल होने के साथ यह पहले से कहीं ज्यादा रोचक रहेगा.' उन्होंने सीएसके की आईपीएल में सफलता का श्रेय टीम के मालिक श्रीनिवासन और टीम के कप्तान धोनी को दिया. उन्होंने कहा, 'श्रीनिवासन बुरे वक्त में टीम के साथ खड़े रहे और एमएस धोनी के कप्तान रहते हुए सीएसके को कोई कैसे हल्के में ले सकता है. धोनी इस टीम की धड़कन और रीढ़ की हड्डी हैं.'


कोरोना के कारण कभी पूरा तो कभी आधा सीजन यूएई में कराना पड़ा
कोरोना के कारण 2020 का पूरा आईपीएल सीजन भारत के बजाय यूएई में खेला गया था. इसके बाद 2021 का सीजन भारत में शुरू तो हुआ, लेकिन खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण टूर्नामेंट को बीच में ही रद्द करना पड़ा. इसका बचा हुआ सत्र फिर से यूएई में ही खेला गया, जहां सीएसके एक बार फिर चैंपियन बनी.


यह भी पढ़ें..


PAK vs BAN 2nd T20: शाहीन अफरीदी ने गुस्से में बांग्लादेशी बल्लेबाज को मारी गेंद, देखें वीडियो


Ashes Series: क्या 65 साल बाद किसी तेज गेंदबाज को मिलेगी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी?