नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म Unacademy को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तीन सत्रों के लिए उन्हें आधिकारिक भागीदार चुना है. इसके लिए ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म Unacademy के साथ तीन साल का करार किया गया है.


आईपीएल का 13 वां संस्करण 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है. आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने एक विज्ञप्ति में कहा, "हम ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म Unacademy को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2022 के 'ऑफिशियल पार्टनर' के रूप में बोर्ड में शामिल किए जाने से खुश हैं."


बृजेश पटेल का कहना है कि "आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है और एक घरेलू भारतीय शिक्षा से जुड़ी कंपनी के रूप में Unacademy दर्शकों की आकांक्षाओं पर भारी सकारात्मक प्रभाव पैदा कर सकती है, खासकर उन लाखों भारतीय युवाओं पर जो अपने करियर को अच्छा बनाना चाह रहे हैं."


वहीं इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुएUnacademy के वीपी मार्केटिंग करन श्रॉफ ने कहा "हम आईपीएल के 'ऑफिशियल पार्टनर' बनकर बहुत खुश हैं. हम इस अवसर के लिए BCCI और IPL को धन्यवाद देते हैं और एक लंबी और फलदायी साझेदारी की प्रतीक्षा करते हैं.


बता दें कि इस महीने की शुरुआत में BCCI ने घोषणा की थी कि फंतासी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 को IPL2020 संस्करण का टाइटल प्रायोजक चुना था. चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो को हटाकर इस IPL का टाइटल प्रायोजक ड्रीम 11 को चुना गया है.


इसे भी देखेंः
खेल दिवस पर सरकार ने बढ़ाई अर्जुन अवॉर्ड और खेल रत्न अवॉर्ड की राशि


IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना से संक्रमित हुए, खुद को किया आइसोलेट