IPL 2020: लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन पर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गया है. बीसीसीआई ने अब तक आईपीएल को 15 अप्रैल से आगे टालने का एलान नहीं किया है. बीसीसीआई 15 अप्रैल को ही आईपीएल का टालने का आधिकारिक एलान कर सकता है. हालांकि अभी तक बीसीसीआई आईपीएल के 13वें सीजन को पूरी तरह से रद्द करने पर विचार नहीं कर रहा है.


बीसीसीआई की कोशिश किसी तरह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन करवाने की है. लेकिन मौजूदा हालात में वह संभव होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. यह साफ है कि बीसीसीआई 15 अप्रैल को आईपीएल को अगली तारीख तक टालने का एलान ही करेगा और रद्द जैसी कोई घोषणा नहीं होगी.


इन बातों को पुख्ता करना चाहता है बीसीसीआई


बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन के लिए हालात सुधरने का इंतजार कर रहा है. साथ ही बीसीसीआई चाहता है कि हालात बदलने के बाद आईपीएल 13 का आयोजन पहले की तरह ही हो. इसलिए बीसीसीआई सभी घरेलू और विदेशी क्रिकेटर्स के साथ लोकल ग्राउंड की भागीदारी पर भी सुनिश्चित होना चाहता है.


इसके साथ ही बीसीसीआई को पूरे विश्व की स्थिति सुधरने का भी इंतजार है. हालात सुधरने के बाद भी बीसीसीआई को कम से कम 30 दिन का वक्त आईपीएल 13 के आयोजन की तैयारी के लिए चाहिए.


15 अप्रैल तक टाला गया था आईपीएल


इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन 29 मार्च से होना था. लेकिन मार्च की शुरुआत में ही भारत में कोरोना वायरस के मामले सामने आने लगे. गंभीर हालात को देखते हुए मार्च के दूसरे हफ्ते में आईपीएल को 15 अप्रैल तक टालने का फैसला किया गया.


लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही IPL सीजन 13 को भी अगले आदेश तक किया गया रद्द, गांगुली कल देंगे ऑफिशियल अपडेट