कोरोना वायरस की वजह से पिछले चार महीने में भारतीय क्रिकेट को भारी नुकसान पहुंचा है. क्रिकेट को दोबारा से पटरी पर लाने की कोशिशों के मद्देनज़र शुक्रवार 17 जुलाई को बीसीसीआई की एपेक्स कमेटी की मीटिंग होगी. इस मीटिंग में भविष्य के दौरों, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मिलने वाली सुविधिओं और कोरोना काल में घरेलू क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति पर चर्चा होने की संभावना है.
बैठक में इसके अलावा 2021 टी 20 विश्व कप और इससे संबंधित कर समस्या, बिहार क्रिकेट, बोर्ड में कर्मचारियों की भर्ती भी मुद्दा होगी. इसके अलावा बीसीसीआई और आईपीएल में डिजिटल सर्विस को बढ़ावा देने जैसे मुद्दे भी शामिल हैं.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा,
उन्होंने कहा,
एनसीए की सुविधाएं भी होंगी मुद्दा
एनसीए सुविधाओं की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर बीसीसीआई सूत्र ने कहा,
टी 20 विश्व कप और इससे कर से संबंधित समस्या को लेकर उन्होंने कहा,
बता दें कि ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप पर आईसीसी के फैसला नहीं लेने की वजह से बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन का कार्यक्रम तय नहीं कर पा रही है. ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के रद्द होने की स्थिति में बीसीसीआई सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल का आयोजन करवा सकती है.
ENG Vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर लिया यह फैसला, इंग्लैंड की टीम में हुए चार बदलाव