South Africa tour of India 2022: दक्षिण अफ्रीकी टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंच चकी है. सीरीज (India vs South Africa T20) का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच के लिए 5 जून को भारतीय टीम भी दिल्ली पहु्ंचेगी. सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) नए लुक में नजर आए. उनके इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


आईपीएल में चहल का प्रदर्शन
हाल ही खत्म हुए हुए आईपीएल के 15वें सीजन में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने शानदार प्रदर्शन कर पर्पल कैप अपने नाम की. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 17 मैचों में 19.51 की औसत से 27 विकेट चटकाए. 40/5 इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वानिंदु हसारंगा 26 विकेट्स के साथ दूसरे और कैगिसो रबाडा (23 विकेट) तीसरे नंबर पर रहे. चहल ने 15वें सीजन की इकलौती हैट्रिक भी अपने नाम की.


 






टी20 सीरीज का शेड्यूल



  • पहला टी20: 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

  • दूसरा टी20: 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक

  • तीसरा टी20: 14 जून, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

  • चौथा टी20: 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

  • पांचवां टी20: 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु


टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.


टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन.


ये भी पढ़ें...


IND vs SA T20 Series: आईपीएल 2022 में इन अफ्रीकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार, देखें लिस्ट


IPL 2022: टूर्नामेंट में चमके ये युवा सितारे, किसी के पापा हैं इलेक्ट्रीशियन तो किसी के नाई