IPL Mega Auction: Ben Stokes ने बताया IPL 2022 से खुद को दूर रखने का कारण, यह है फ्यूचर प्लान
IPL 2022: बेन स्टोक्स IPL 2017 में 'मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर' रहे थे. इसके बाद 2018 की नीलामी में वह सबसे महंगे बिके थे. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा था.
Ben Stokes on IPL: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस बार IPL नीलामी का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने नीलामी में शामिल होने के लिए अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया था. अब इस मामले पर स्टोक्स ने खुद अपनी बात रखी है. स्टोक्स ने बताया है कि टेस्ट क्रिकेट उनकी पहली प्राथमिकता है और इसी कारण उन्होंने IPL से दूरी बनाई है.
डेली मिरर के लिए एक कॉलम में उन्होंने लिखा है, 'IPL में शामिल होने या नहीं होने पर मैंने लंबा विचार किया और फिर आखिरी में महसूस किया कि यह सब पैसों के लिए नहीं है, मेरी प्राथमिकताओं का सवाल है और टेस्ट क्रिकेट मेरी पहली प्राथमिकता है. अगर मैं IPL में फिर शरीक हो भी जाता लेकिन मेरा फोकस कहीं और होता तो यह मुझे लेने वाली टीम के साथ नाइंसाफी होती.'
स्टोक्स ने लिखा, 'मैं फिलहाल अपना समय और पूरी ऊर्जा टेस्ट क्रिकेट को देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि काउंटी चैंपियनशिप मैचों में खेलकर मैं आगे आने वाली न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए अच्छे से तैयारी कर सकता हूं. इससे मैं टीम के लिए ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता हूं.'
गौरतलब है कि बेन स्टोक्स IPL 2017 में 'मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर' रहे थे. इसके बाद 2018 की नीलामी में वह सबसे महंगे बिके थे. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा था.
यह भी पढ़ें..
U19 World Cup 2022 में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार
U19 World Cup 2022 में दमदार रहा टीम इंडिया का पूरा सफर, विपक्षी टीमें नहीं दे पाईं ज़रा भी टक्कर