इंग्लैंड के समर सीजन से बाहर हो सकते हैं बेन स्टोक्स? सामने आई रिपोर्ट
इंग्लैंड टीम के उपकप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही है. हाल में ही उन्होंने घुटने का सिटी स्कैन कराया था. जिसके बाद अब उनकी रिपोर्ट आ गई है.
![इंग्लैंड के समर सीजन से बाहर हो सकते हैं बेन स्टोक्स? सामने आई रिपोर्ट Ben Stokes knee injury report came will be able to play upcoming season इंग्लैंड के समर सीजन से बाहर हो सकते हैं बेन स्टोक्स? सामने आई रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/20c9bb0aa2724a05337d8ade252e1a07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंग्लैंड टीम के उपकप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही है. हाल में ही उन्होंने घुटने का सिटी स्कैन कराया था. जिसके बाद अब उनकी रिपोर्ट आ गई है. बता दें कि स्टोक्स को वेस्टइंडीज के दौरे पर ये चोट लगी थी. इस दौरे पर इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद टीम की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी.
'घुटने की रिपोर्ट आई'
खबर के अनुसार, बेन स्टोक्स के घुटने की चोट में कुछ भी नया है. ऐसे में वो आने वाले घरेलू सत्र में खेल सकते हैं. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए बेन स्टोक्स ने इस बार आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था, ताकि वो काउंट्री चैंपियनशिप में डरहम के लिए खेल सके. ऐसे में साफ़ हो गया है बेन स्टोक्स एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार है.
नहीं कर रहे हैं अभ्यास
घुटने की चोट की वजह से बेन स्टोक्स इस समय अभ्यास भी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब उन्हें कुछ औरर समय के लिए इस दर्द के साथ ही मैदान पर उतरना होगा.
गौरतलब है कि विंडीज दौरे के दौरान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को साइड स्ट्रेन हो गया था. जिस वजह वो पहले टेस्ट मैच में गेंदबाज़ी नहीं करा पाए थे. हालांकि इसके बाद भी उन्होंने इस दौरे पर 99 ओवर गेंदबाज़ी की थी. जिसके बाद उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा
विंडीज गेंदबाज की बाउंसर से फट गया था नारी कॉन्ट्रैक्टर का सिर, अब 60 साल बाद निकाली गई प्लेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)