(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2025 Ben Stokes: आईपीएल छोड़ने वाले हैं बेन स्टोक्स, कहीं BCCI का यह नियम तो नहीं बना वजह
IPL 2025 Mega Auction: बेन स्टोक्स को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है. वे आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन छोड़ सकते हैं.
IPL 2025 Mega Auction: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स आईपीएल 2025 छोड़ सकते हैं. वे मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने के मूड में नहीं हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक बेन स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम की वजह से यह फैसला ले सकते हैं. वे आखिरी बार आईपीएल 2023 में खेले थे. वे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. वहीं इसके बाद 2024 के सीजन से नाम वापस ले लिया था. अब स्टोक्स एक बार फिर से आईपीएल छोड़ सकते हैं. इसका एक कारण बीसीसीआई का नियम भी हो सकता है.
टेलीग्राफ की एक खबर के मुताबिक बेन स्टोक्स आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए नाम देने के मूड में नहीं हैं. वे इंग्लैंड टीम के आने वाले टेस्ट मैचों के लिए आईपीएल छोड़ सकते हैं. इंग्लैंड टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है. वे इसी वजह से इसे छोड़ सकते है. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है.
कहीं यह नियम तो नहीं बना स्टोक्स का सिर दर्द -
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल में एक अहम नियम जोड़ा है. अगर कोई भी खिलाड़ी ऑक्शन में बिकने के बाद नाम वापस लेता है तो उस पर दो सीजन के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. इस नियम से पहले कई विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में बिकने के बाद नाम वापस ले लेते थे. ऐसे में टीमों को नुकसान होता था. लिहाजा यह भी संभव है कि स्टोक्स ने इसी वजह से नाम न देने का फैसला किया हो.
आईपीएल में शतक जड़ चुके हैं स्टोक्स -
बेन स्टोक्स का अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे दमदार ऑलराउंडर रहे हैं. स्टोक्स ने आईपीएल में अभी तक 45 मैच खेले हैं. इस दौरान 935 रन बनाए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. स्टोक्स आईपीएल में 28 विकेट भी झटक चुके हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है. स्टोक्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 107 रन रहा है.
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant: जो कोहली-रोहित भी नहीं कर पाए ऋषभ पंत ने कर दिखाया, मुंबई टेस्ट में टूटा रिकॉर्ड