Ben Stokes CSK: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स लिए खेलते नजर आएंगे. उन्हें सीएसके का अगला कप्तान भी माना जा रहा है. अगर एमएस धोनी आईपीएल 2023 के बाद रिटायर होते हैं तो कप्तानी की रेस में स्टोक्स सबसे आगे हैं. सीएसके ने उनके कुशल नेतृत्व, बैटिंग और बॉलिंग की क्षमता को देखते हुए नीलामी में 16.25 करोड़ की बड़ी धनराशि खर्च कर खरीदा. लेकिन बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 में बॉलिंग नहीं करेंगे. यह सीएसके के लिए बड़ा झटका है. इसका धोनी की टीम पर काफी असर पड़ेगा. इससे साफ हो गया है कि बेन स्टोक्स आईपीएल के 16वें सीजन में एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. 


बॉलिंग ऑप्शन की कमी


इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बेन स्टोक्स के बॉलिंग नहीं करने से सीएसके के पास गेंदबाजी विकल्प की कमी रहेगी. वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कम से कम छठा विकल्प हो सकते थे. वह कारगर मीडियम पेसर गेंदबाज हैं. सीएसके ने बेन स्टोक्स को टीम में ड्वेन ब्रावो के विकल्प के रूप में शामिल किया है. ब्रावो मध्यम गति के बॉलर होने के अलावा लोअर मिडिल ऑर्डर में तेज गति से रन भी बनाते थे. आईपीएल के एक सीजन में ब्रावो से ज्यादा विकेट आज तक कोई गेंदबाज नहीं ले पाया है. कुछ ऐसी ही उम्मीद सीएसके को बेन स्टोक्स से थी. लेकिन बेन स्टोक्स के गेंदबाजी नहीं करने से टीम पर बड़ा असर पड़ेगा. 


ऑलराउंडर्स वाली टीमें रहेंगी सफल


आईपीएल में ऑलराउंडर वाली टीमें ज्यादा सफल होती हैं. इससे टीमों के पास बॉलिंग के विकल्प ज्यादा हो जाते हैं. सीएसके के पास मोईन अली, रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर हैं. यह सभी बैटिंग और बॉलिंग करने में सक्षम हैं. अगर बेन स्टोक्स भी बॉलिंग करते तो टीम के पास ज्यादा विविधता होती. ऐसे में चेन्नई के पास 7-8 बॉलिंग विकल्प मौजूद रहते. गेंदबाजी में इतने विकल्प मैच के दौरान किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते थे. लेकिन आईपीएल 2023 में स्टोक्स का बॉलिंग नहीं करना चेन्नई के गेंदबाजी आक्रमण में एक दरार आ गई है. 


यह भी पढ़ें: