Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा इस बार जमकर देखने को मिला. इसी में एक नाम मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा 29 साल के तेज गेंदबाज अकाश मधवाल भी हैं. आकाश ने मुंबई को क्वालीफायर 2 में पहुंचाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में अकाश ने 3.3 ओवरों की गेंदबाजी में सिर्फ 5 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे.


अकाश मधवाल आईपीएल इतिहास में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर एक सीजन में बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. अकाश से पहले यह कारनामा साल 2018 में अंकित राजपूत ने किया था. उस सीजन पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा रहने वाले अंकित ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अपनी 4 ओवरों की गेंदबाजी में सिर्फ 14 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किए थे.


आईपीएल के 16वें सीजन में अकाश के बाद दूसरा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन मोहित शर्मा के नाम पर है. मोहित ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी 2.2 ओवरों की गेंदबाजी में 10 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किए थे.


अपने पहले सीजन में अकाश ने किया सभी को प्रभावित


घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड की टीम से खेलने वाले अकाश मधवाल ने अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में सभी को प्रभावित किया. आकाश को इस सीजन मुंबई इंडियंस की तरफ से 8 मुकाबले खेलने का मौका मिला. इसमें उन्होंने 15.64 के औसत से कुल 14 विकेट हासिल किए. अकाश का इकॉनमी रेट 8.59 का देखने को मिला. मुंबई की तरफ से इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तिलक वर्मा, नेहल वढेरा के साथ अकाश मधवाल का नाम भी शामिल है. मुंबई का सफर इस सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस से मिली 62 रनों की हार के साथ खत्म हो गया था.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: चेन्नई-गुजरात फाइनल मैच से पहले स्टेडियम में सुरक्षाकर्मी से भिड़ी महिला, देखें वायरल वीडियो