IPL 2025 Mega Auction: भुवनेश्वर कुमार के लिए RCB ने खोला खजाना, बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा दाम में खरीदा
Bhuvneshwar Kumar RCB: भुवनेश्वर कुमार पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बड़ा दांव लगाया है. आरसीबी को भुवी ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा है.
Bhuvneshwar Kumar RCB IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हो गए हैं. आरसीबी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन भुवी को बेस प्राइस से कई गुने ज्यादा दाम में खरीदा. भुवनेश्वर 10.75 करोड़ रुपए में बिके. वे घातक तेज गेंदबाज हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. भुवनेश्वर इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं.
भुवनेश्वर कुमार पर पहली बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स भी इसमें शामिल हो गई. मुंबई ने आखिरी बोली 10.25 करोड़ रुपए की लगाई. जबकि लखनऊ ने आखिरी बोल 10.50 करोड़ रुपए की लगाई. लेकिन आरसीबी ने आखिरी में बाजी मार ली. आरसीबी ने भुवनेश्वर को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा. आरसीबी की बॉलिंग यूनिट भुवी की वजह से काफी मजबूत हो जाएगी.
भुवनेश्वर ने सैलरी के मामले में लगाई लंबी छलांग -
भुवी इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. वे अभी तक हर सीजन में हैदराबाद के लिए ही खेले थे. हैदराबाद 2024 में उन्हें सैलरी के रूप में 4.20 करोड़ रुपए दे रही थी. लेकिन अब उनकी सैलरी दोगुना से ज्यादा हो गई है. भुवनेश्वर को अब 10.75 करोड़ रुपए मिलेंगे.
भुवी का अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड -
भुवनेश्वर ने आईपीएल में अभी तक 176 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 181 विकेट झटके हैं. भुवी का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. भुवनेश्वर ने दो बार एक मैच में पांच या इससे ज्यादा विकेट भी लिए हैं. भुवी टीम इंडिया के लिए 87 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 90 विकेट झटके हैं.
आरसीबी ने इन खिलाड़ियों पर भी लुटाया पैसा -
आरसीबी ने जोश हेजलवुड पर काफी पैसा खर्च किया. हेजलवुड 12.50 करोड़ रुपए में बिके हैं. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. जितेश शर्मा का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था. लेकिन उन्हें आरसीबी ने 11 करोड़ रुपए में खरीदा. जितेश विकेटकीपर बैटर हैं. फिलिप साल्ट भी विकेटकीपर बैटर हैं. उन्हें आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा. आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा.
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Auction Unsold Players: अजिंक्य रहाणे के साथ पृथ्वी शॉ की हुई घनघोर बेइज्जती, मेगा ऑक्शन में रह गए अनसोल्ड